[ad_1]
कोटा उत्तर से विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।
कोटा उत्तर से विधायक व पूर्व यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। धारीवाल ने कहा ये सरकार तो नंगी,भूखी सरकार है दिवालिया है। इसमें कोई दम नहीं है। अभी से इनके लक्षण दिख गए, यह राजस्थान को कहां ले जाएंगे।देख लेना हर चीज के दा
.
पत्नी कोमल धारीवाल की पुण्यतिथि पर पौधा विरतण कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में धारीवाल ने कहा महंगाई को कम करने की बात होनी चाहिए थी। ये हर चीज के दाम बढ़ा रहे हैं। हमारे वक्त में दाम कम थे दाम बढ़ाने की क्या आवश्यकता पड़ रही है? मैनेजमेंट अच्छा करो। आज हालात ये कि उनके पास ना तो एमडी है, ना कोई डायरेक्ट है,ना ही चीफ इंजीनियर है। सारे महकमें में सारे पद खाली पड़े हैं। कहां से बिजली पैदा होगी? ना कोई जेनरेशन का प्लान है केवल हवा हवाई बातें हैं।
विधानसभा में चल रहे हैं घटनाक्रम को लेकर धारीवाल ने कहा सब कुछ विधानसभा स्पीकर के ऊपर निर्भर करता है। विधानसभा स्पीकर का व्यवहार इस प्रकार रहता है तो कुछ ना कुछ नाराजगी सदस्यों को हो जाती है उनका व्यवहार भी बिगड़ता है। उन्होंने कहा कि देश आज सबसे ज्यादा पौधरोपण की मुहिम चलाने की आवश्यकता है। तभी पर्यावरण सुधरेगा। हर व्यक्ति को पर्यावरण सुधार पर ध्यान देना चाहिए। अच्छे पौधे घर के बाहर व अंदर पौधे लगाने का हर व्यक्ति का संकल्प होना चाहिए।
[ad_2]
Source link