[ad_1]
बनीपार्क इलाके से लापता 10 साल के बच्चे ने पुलिस की परेड करवाई।
जयपुर में 10 साल के बच्चे ने पुलिस की परेड करवा डाली। दूध लेने घर से निकले बच्चे के लापता होने पर हड़कम्प मच गया। पुलिस ने CCTV फुटेजों को खंगाल 60 KM पीछा करते लापता बच्चे को ढूंढ निकाला। बनीपार्क थाना पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल ढूंढकर परिजनों को
.
SHO (बनीपार्क) महेश शर्मा ने बताया- दहमी कला निवासी श्योजीराम (34) ने 10 साल के बेटे की लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। वह दूधमंडी में पत्नी और बेटे के साथ रहकर मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे नाबालिग बेटे को रुपए देकर दूध लेने पास दुकान पर भेजा था। काफी समय बाद भी दूध लेने नहीं लौटने पर मां जनता उसे ढूंढने पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चा नहीं मिला। दो दिन तक परिजन अपने स्तर पर लापता बच्चे को ढूंढते रहे, लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। थक-हारकर परिजन बनीपार्क थाने में अपनी बेटे के गुम होने की शिकायत लेकर पहुंचे।
फागी में रिश्तेदार के घर मिला
दो दिन पहले 10 साल के बच्चे के लापता होने का पता चलने पर पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया। पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज कर ASI भंवरलाल के नेतृत्व में टीम बच्चे को ढूंढने में लगाई। दूधमंडी के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने पर बच्चा एक ई-रिक्शा में बैठकर जाते दिखा। पुलिस टीम ने CCTV फुटेजों को खंगालते हुए लापता बच्चे का पीछा शुरू किया। ई-रिक्शा में बैठकर बच्चा सिंधीकैम्प बस स्टेंड पहुंचने का पता चला। बस स्टेंड पर लगे CCTV फुटेजों को खंगालने पर बच्चे के जयपुर ग्रामीण की ओर जाने वाली बस में बैठने का पता चला।
परिजनों ने बस रुट के हिसाब से जगह पर रहने वाले रिश्तेदार-परिचितों के बारे में पूछा गया। फागी में बच्चे की नानी-मौसी के रहने का पता चला। करीब 60 KM पीछा करते हुए पुलिस टीम फागी में रहने वाले रिश्तेदारों के घर पहुंची। लापता बच्चे के अपनी मौसी के घर सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने बच्चे को ढूंढकर परिजनों को सौंप दिया। पूछने पर बच्चे ने बताया कि दूध के लिए दिए रुपए से वह किराया देकर फागी पहुंच गया। नानी-मौसी की याद आने के चलते वह उसके पास आ गया था।
[ad_2]
Source link