[ad_1]
बाड़मेर में 3 दिन से भारी बारिश का अलर्ट के चलते जिला कलेक्टर ने स्कूलों में भी अवकाश घोषित कर दिया। मंगलवार को सुबह से आसमान में बादल छाए हुए है। सूरज बादलों की ओट में छिपा हुआ है। अब तक जिले में औसत बारिश का 50 फीसदी बारिश हो चुकी है। बीते 24 घंटों
.
दरअसल, इस सीजन की पहली बारिश की एंट्री 23 जून को हुई थी। लेकिन जून-जुलाई में अधिकाश दिन सूखे ही बीते 1 जुलाई को मानसून की दस्तक देनी थी, लेकिन 10 जुलाई को बारिश हुई। ऐसे में जून-जुलाई में मानसून गति नहीं पकड़ गया। इसी वजह से जिले में जून में महज 37.50 एमएम और जुलाई में 94 एमएम औसत बारिश हुई। सावन के पहले सोमवार से ही मानसून फि से सक्रिय हुआ और पश्चिमी राजस्थान में मेहरबान है। अब तीसरे सोमवार को भी जमकर बादल बरसे। अगस्त के महज 3 दिन में ही जिले में ओसत 87 एमएम बारिश हो गई। शनिवार, रविवार और सोमवार तीन दिन से बारिश की झड़ी लगी हुई है।
बारिश के बाद जगह-जगह जल भराव।
मंगलवार को सुबह से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। हालांकि हवा चलने के साथ आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। सूरज बादलों की पीछे छिपा हुआ है। बीते तीन दिनों से सूरज के दर्शन नहीं हुए है। बाड़मेर जिले में बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश शिव में 49 एमएम हुई है। इसके अलावा बाड़मेर शहर 19, बाड़मेर ग्रामीण 19, रामसर 18, चौहटन 4, गडरारोड 14, गुड़ामालानी 26, नोखड़ा 22, धोरीमन्ना में 2 एमएम बारिश दर्ज हुई है। वहीं सेड़वा और धनाऊ में बारिश नहीं हुई है।
दिन-रात के तापमान में एक डिग्री का अंतर
बाड़मेर में भारी बारिश की चेतावनी के बाद बीते तीन दिन से सूरज नहीं निकला है। ऐसे में दिन और रात का पारे में महज एक डिग्री का अंतर है। सोमवार को दिन का पारा 27.8 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 26.0 डिग्री डिग्री सेल्सियसज दर्ज किया गया। तापमान में बीते तीन दिन से गिरावट जारी है।
जिले में अब तक सबसे अधिक बारिश रामसर
बाड़मेर जिले में अब तक औसत 220 एमएम बारिश हुई है। इसमें सबसे ज्यादा बारिश रामसर में 321 एमएम हुई है। बाड़मेर 279, शिव में 160, गडरारोड में 246, चौहटन 146, गुड़ामालानी में 262, धोरीमन्ना 155, धनाऊ में 254, नोखड़ा में 110 एमएम बारिश हुई है। जिले मे पूरे सीजन की औसत बारिश 418 एमएम होनी है, जबकि अब तक 220 एमएम बारिश हुई है।
आगे क्या
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बाड़मेर जिले में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। हालांकि येलो अलर्ट जारी है। सावन के इस माह में कभी हल्की तो कभी तेज बारिश जारी रहने की संभावना है। अब तक सावन के 15 दिन बीते है और 15 दिन शेष है।
[ad_2]
Source link