[ad_1]
न्याय नगर संस्था की कृष्णबाग कॉलोनी में बचे 58 मकानों को तोड़ने में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। इसमें इन मकानों को तोड़ा जाना है या नहीं, रहवासियों को और मोहलत मिलेगी या नहीं पर कोर्ट अपना रुख स्पष्ट करेगी। आज सुनवाई में केस का 47वां नंबर ह
.
दरअसल, दिसम्बर 2022 और सितम्बर 2023 में हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच द्वारा दिए गए आदेश के खिलाफ एक अन्य याचिका लगाई गई है जिस आज सुनवाई है।पिछले माह जिला प्रशासन ने15 मकानों को जमींदोज किया था। ये वे मकान थे जो उस दिन खाली थे। इनमें से भी 5 मकान वे हैं जिन्हें स्टे था। तब रहवासियों के विरोध और 6 अगस्त को सुनवाई के मद्देनजर कार्रवाई रोक दी थी। इसके साथ ही प्रशासन ने तब तक उन्हें शिफ्ट होने को कहा था। कॉलोनी के कई लोग मकान खाली करके जा चुके हैं।
[ad_2]
Source link