[ad_1]
जैसलमेर। हादसे की जानकारी लेते कलेक्टर प्रताप सिंह व एसपी सुधीर चौधरी।
जैसलमेर जिले में भारी बारिश के चलते मोहनगढ़ में एक मकान की छत गिरने से 3 लोगों की मौत पर कलेक्टर-एसपी मोहन गढ़ पहुंचे। दोनों ने मृतकों के परिजनों से मिलकर उनको ढाढ़स बंधाया। कलेक्टर प्रताप सिंह व एसपी सुधीर चौधरी ने परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए जल्द से जल
.
गौरतलब है कि बीती रात मोहनगढ़ के लोहियावास इलाके में एक कच्चे कमरे की छत गिरने से दादा-दादी और पोते की मौत हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह व एसपी सुधीर चौधरी दोनों ही देर रात मोहनगढ़ पहुंचे। दोनों ने घटनास्थल का जायजा लेकर परिजनों से मिलकर उनको ढाढ़स बंधाया।
अधिकारियों को निर्देश देते कलेक्टर प्रताप सिंह।
कलेक्टर व एसपी ने मोहनगढ़ पहुंचकर अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को पानी की निकासी और लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पुख़्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मोहनगढ़ में अतिवृष्टि से एक मकान गिर जाने से तीन लोगों की मृत्यु हो जाने पर मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्रता से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर राजकीय हॉस्पिटल पहुंचे और वहां पर मेडिकल प्रबंधन का जायजा। इस दौरान एसपी सुधीर चौधरी, एसडीएम पवन कुमार समेत संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link