[ad_1]
.
नीट यूजी का संशोधित परिणाम जारी होने के बाद अब काउंसिलिंग की तैयारी शुरू हो गई है। इसके माध्यम से सरकारी व गैरसरकारी मेडिकल संस्थानों के एमबीबीएस, बीडीएस कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी की ओर से सेंट्रल काउंसिलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 14 अगस्त से शुरू होने वाली है। वहीं स्टेट कोटा की सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया जेसीईसीईबी की ओर से आयोजित की जाएगी। इसका शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है।
स्टेट कोटा के तहत राज्य के 6 सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस की कुल 563 सीटें हैं। इसमें सबसे ज्यादा मांग रिम्स रांची की है। पिछले साल की स्टेट काउंसिलिंग में तीसरे राउंड के बाद रिम्स रांची में जेनरल केटेगरी में 636 अंक, बीसी वन में 621, एससी में 490, एसटी में 409 अंक तक को सीट मिली थी। मेडिकल काउंसिलिंग के एक्सपर्ट व बायोम संस्थान के निदेशक पंकज सिंह ने बताया कि इस साल रिम्स में जेनरल केटेगरी में 650 से 660 अंक तक को एमबीबीएस सीट मिल सकती है। वहीं बीसी वन व बीसी टू केटेगरी में 645 से 655 अंक तक, ईडब्ल्यूएस में 635 से 645 अंक तक, एससी में 520 से 530 अंक तक व एसटी में 425 से 435 अंक तक को सीट मिल सकती है। उन्होंने बताया कि कुछ सालों के ट्रेंड में देखा गया है कि छात्राएं अधिक अंक होने के बाद भी राज्य के बाहर के कॉलेजों में नहीं जाती हैं। राज्य के ही टॉप कॉलेजों को चुनती हैं। ऐसे में रिम्स के कटऑफ में बढ़ोतरी हो सकती है। संस्थान जेनरल बीसी-1 एससी एसटी रिम्स 636 621 490 409 एमजीएम 625 621 472 384 एसएनएमसीएच 618 617 466 365 हजारीबाग 612 610 461 351 पलामू 601 599 444 205 दुमका 605 601 452 329 संस्थान जेनरल बीसी-1 एससी एसटी रिम्स : 623 617 480 375 एमजीएम : 614 612 458 351 एसएनएमसीएच : 611 610 455 349 हजारीबाग : 604 599 446 328 पलामू : 590 589 424 300 दुमका : 595 591 431 302
राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या स्टेट कोटा के तहत राज्य के 6 सरकारी कॉलेजों में एमबीबीएस के कुल 563 सीटें हैं। जिसमें स्टेट कोटा के तहत रिम्स रांची में 148 सीटें, फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज दुमका में 83 सीटें, शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में 83 सीटें, मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज पलामू में 83 सीटें, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर में 83 सीटें, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद में 83 सीटें हैं।
[ad_2]
Source link