[ad_1]
580 किलोमीटर दूर हरिद्वार से पहली बार 60 घंटों में डाक महा कावड़ लेकर सोमवार को बीकानेर पहुंचेगी 41 कावड़ियों की टोली। यह टोली सोमवार को सुबह 10 बजे बीकानेर के श्रीरामसर में स्थित रामबाग श्मशान भूमि में स्थित नर्बदेश्वर महादेव का अभिषेक करेंगे। कावड़
.
एक-एक किलोमीटर की दूरी दौड़कर पार करने के बाद एक से दूसरा साथी कावड़ लेकर आगे बढ़ते हुए कावड़ियों ने यह दूरी तय की। कावड़ियों के दल ने कुछ जगहों पर आराम किया और शेष समय दौड़ते रहे। रविवार को सुबह राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही दल के सदस्यों ने राजगढ़ के रास्ते राजस्थान में प्रवेश िकया। रविवार को सुबह तारानगर के रास्ते सरदारशहर होते हुए शाम को श्रीडूंगरगढ़ रात सवा आठ बजे पहुंचे। कस्बे के सरदारशहर रोड़ पर जयपुर पब्लिक स्कूल में लोगों ने कावड़ियों का स्वागत किया। यहां से एक टीम महा कावड़ लेकर बीकानेर की ओर रवाना हो गई। यह डाक महाकावड़ यात्रा सोमवार को सुबह आठ बजे बीकानेर शहर में प्रवेश करेगी। हरिद्वार से डाक महाकावड़ लाने वालों की टोली में प्रणव गहलोत, अशोक पंवार, जॉनी गहलोत, भगत गहलोत, भवानी पंवार, सुनील पंवार, मनीष गहलोत, रजत सांखला, महावीर चौधरी, सेवाराम सोलंकी, गौतम सांखला, आनंद गहलोत, कैलाश सोनी सहित 41 युवा शामिल हैं।
हरिद्वार से लाई गई डाक महा कावड़ में एक लीटर गंगा जल है। शाम को माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान करेगा सम्मान: सोमवार सुबह कावड़िये डाक महाकावड़ ले जयपुर रोड के रास्ते बीकानेर शहर में प्रवेश कर लेंगे। यहां से ये कावड़िए म्यूजियम के आगे से कचहरी परिसर, केईएम रोड, कोटगेट, दाऊजी रोड, मोहता चौक, बड़ाबाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, माली समाज भवन, महावीर चौक गंगाशहर, सुजानदेसर और श्रीरामसर होते हुए रामबाग के नर्बदेश्वर महादेव पहुंचेंगे। यहां पर ये लोग अभिषेक करेंगे। इसके बाद शाम के समय महाप्रसादी होगी। इस दौरान माली सैनी सामूहिक विवाह संस्थान की ओर से डाक महाकावड़ लाने वाले कावड़ियों को सम्मान किया जाएगा।
[ad_2]
Source link