[ad_1]
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल के बीच सोमवार (5 अगस्त) को एक पीएम शेख़ हसीना ने इस्तीफ़ा देकर देश छोड़ दिया. जब ये ख़बर आई तो प्रदर्शनकारी सड़कों पर जश्न मनाने लगे. यह ढाका में बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का आवास है, जहां हज़ारों प्रदर्शनकारी प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास से लूटपाट भी की. इस दौरान एक प्रदर्शनकारी शेख़ हसीना के आवास से बकरी ले जाते हुए भी दिख रहे हैं.
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के कमरे को भी नहीं बख्शा और वहां भी लूटपाट की. जिसे जो सामान मिला, वह उसे उठाकर चल दिया. इस बीच एक युवक उनके कमरे में रखी शो पीस मछली को उठाकर अपने साथ ले गया.
बांग्लादेश में हालात बिगड़ गए हैं और प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया है. हिंसा के बीच प्रदर्शनकारी, प्रधानमंत्री आवास में भी घुसे और वहां जमकर तोड़फोड़ और लूट की. इसके बाद प्रदर्शनकारी, शेख हसीना के कमरे से उनकी साड़ी तक लूट ले गए.
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पद से इस्तीफा देते हुए देश छोड़ दिया है. हसीना के राजधानी ढाका छोड़ने की सूचना के साथ उनके इस्तीफे की मांग कर रहे लोग पीएम हाउस में घुस गए हैं. बांग्लादेश के पीएम के निवास गोनो भवन के दरवाजे खोलते हुए लोग अंदर घुसे इस दौरान एक प्रदर्शनकारी नौजवान बतख को हाथ में लिए नजर आ रहा है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के सरकारी आवास गबाभान में लूटपाट के बीच एक युवक ने पूर्व प्रधानमंत्री के बेशकीमती मखमली गद्दे तक चुरा लिए. जिसके बाद वो काफी खुश नजर आ रहा था.
पूर्व पीएम के देश छोड़कर भागने के बाद, उनके आवास पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने हमला किया. सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के वीडियो की बाढ़ आ गई, जिसमें वे आवास में घुस गए और जो कुछ भी मिला उसे अपने साथ ले गए. इस बीच एक महिला ने पूर्व प्रधानमंत्री की साड़ियों से भरा एक बैग चुरा लिया.
इस बीच प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के सरकारी आवास गण भवन में घुस गए. इस दौरान वहां मौजूद सैंकड़ों प्रदर्शनकारी बैरिकेड और सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए परिसर में घुस गए और वहां से टीवी और अन्य सामान उठा कर ले जा रहे हैं.
Published at : 05 Aug 2024 11:53 PM (IST)
विश्व फोटो गैलरी
विश्व वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link