[ad_1]
पाली जिले में सोमवार को जमकर बरसात हुई। खास कर पाली शहर, रोहट और मारवाड़ जंक्शन में इंद्र देव की खूब मेहर हुई। तेज बरसात के चलते धीनावास गांव में मकान ढहने से महिला की मौत हो गई। वही सादड़ी में बरसात पानी में एक युवक बह गया। सोजत और पाली शहर में बारिश
.
पाली शहर के मोची कॉलोनी में एक घर में भरा बारिश का पानी।
पाली शहर में सोमवार सुबह 10 बजे के क़रीब अधिकतर मोहल्लो में लाइट गुल जो रात 12 बजे तक नहीं आई। इसे में शहरवाशियो को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।
पाली शहर के सर्वोदय नगर में एक मकान में भरा बारिश का पानी और बेबस खड़ी बालिका।
पाली की नहर हुई बारिश के पानी से लबालब। कचरे के कारण नहर से बाहर सड़क पर फैलने लगा पानी।
1100 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला
पाली में तेज बरसात के चलते रेलवे ट्रेक पर बरसाती पानी भर गया। ऐसे में दो ट्रेनों को बोमादड़ा रेलवे स्टेशन पर रोका गया। वहां करीब 1100 लोग दोनों ट्रेन में फंसे रहे। यह जानकारी मिलने पर विधायक ज्ञानचंद पारख 9 बसें और नाश्ता लेकर पहुंचे। रेलवे ने भी 13 बसें भेजी और करीब 1100 यात्रियों का रेस्क्यू कर उन्हें सकुशल आगे के सफर के लिए रवाना किया।
कहां कितनी बरसात
पाली | 249 MM |
सोजत | 97 MM |
मारवाड़ जंक्शन | 142 MM |
रायपुर | 44 MM |
देसूरी | 46 MM |
रोहट | 127 MM |
रानी | 41 MM |
सुमेरपुर | 35 MM |
बाली | 62 MM |
जैतारण | 41 MM |
लोर्डिया, लाखोटिया लबालब, बांडी नदी पर चली रपट
पाली शहर की बात करें तो रविवार रात 11 बजे शुरू हुई बारसत सोमवार शाम करीब 4 बजे तक जारी रहेगी। करीब 16 घंटे तक लगातार बरसात होने से लाखोटिया तालाब, लोर्डिया तालाब बरसाती पानी से भर गए। शहर के इंद्रा कॉलोनी, हैदर कॉलोनी, सुमेरपुर रोड बांडी नदी रपट पर बरसाती पानी चला। ऐसे में काफी लोग उसे देखने के लिए पहुंचे। हेमावास बांध में पानी की आवक होने के चलते कर्इ लोग बांध पर भी पहुंचे।
पाली के नहर पुलिया के निकट बरसाती पानी में कार बंद होने से परेशान हुए शहरवासी।
पाली के नहर पुलिया-नया गांव रोड पर बरसाती पानी में स्कूटी बंद होने पर कुछ यूं लेकर आता युवक।
शहर की सड़कें जलमग्न, कई मोहल्लों का संपर्क शहर से टूटा
शहर के पांच मौखा पुलिया, नया गांव ओम हॉस्पिटल से आगे, लोढ़ा स्कूल रोड, आदर्श नगर, रोटरी क्लब के आगे, बालिया स्कूल के आगे, मंडिया रोड सहित शहर के अधिकतर मोहल्लों में सड़कें जल में डूबी नजर आई। शहर के हाऊसिंग बोर्ड, सर्वोदय नगर, मिलगेट क्षेत्र के लोगों को शहर की तरफ आने में परेशानी की सामना करना पड़ा। इधर नया गांव की मुख्य सड़क पर ओम हॉस्पिटल, पठान कॉलोनी और उससे आगे घुटनों तक पानी भरा रहा। ऐसे में क्षेत्र के लोगों को सिटी से संपर्क टूट गया। शहर के सुंदर नगर, रजत नगर, सूर्या कॉलोनी, बीआर बिड़ला स्कूल, जेसीबी वाली गली, नया गांव, पठान कॉलोनी की गलियां बारिश के पानी में डूबे नजर आए। वहां के लोग घरों में कैद होकर रहे गए।
सोजत में रेस्क्यू कर लोगों को यूं निकाला गया।
बरसाती पानी में बंद हुई बाइक-कारें
बारिश का आनंद लेने के लिए कई शहरवासी कार और बाइक लेकर निकले। कई जने जोश में लोढ़ा स्कूल रोड पर भरे बारिश के पानी में कार लेकर चले गए। लेकिन यहां दो फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ था। ऐसे में उनकी कार बंद हो गई। कुछ ऐसी ही स्थित शहर के नया गांव रोड पर देखने को मिली। बरसाती पानी यहां ज्यादा भरा हुआ था ऐसे में कई लोगों को बाइक और कार बंद हो गई। ऐसे में लोग धक्का देते नजर आए।
बारिश का नजारा देखने घरों से निकले शहरवासी।
बीमार महिला को हॉस्पिटल ले जाते हुए।
सोजत में रेस्क्यू कर 35 को बचाया
जिले के सोजत सिटी के धनजी बा की धीमड़ी इलाके में घरों में बारिश का पानी घुस गया। ऐसे में करीब 35 लोग पानी में फंस गए। सूचना पर एसडीएम सोजत कुसुमलता चौहान, तहसीलदार दिलीपसिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नाव में बिठाकर रेस्क्यू टीम ने फंसे हुए लोगों को सकुशल निकाला।
पाली में रेस्क्यू कर 20 को निकाला
पाली शहर के मंडिया रोड सरस्वती स्कूल के निकट कृष्णा टेंट हाऊस के पीछे तीन-चार घरों में कमर तक पानी भर गया। सूचना पर आरएसएस से जुड़े अनिल भंडारी, मोहन गुर्जर, पंकज माली, दिनेश चौधरी, तेजप्रताप, संदीप सिंह वहां ट्रेक्टर लेकर पहुंचे और रेस्क्यू कर सरस्वती स्कूल में रूकवाया और उनके भोजन आदि की व्यवस्था की।
धीनावास में महिला की दबने से मौत, सादड़ी-बासना में युवक 2 युवक बहे
पाली जिले के सोजत क्षेत्र के धीनावास गांव में सोमवार को एक कच्चा मकान ढह गया। हादसे में गीता देवी पत्नी पारसमल की दबने से मौत हो गई। परिवार के लोग दौड़कर बाहर आ गए लेकिन वह बाहर आती इससे पहले ही दीवार उस पर गिर गई। जिससे दबने से उसकी मौत हो गई।
क्षेत्र के बासना गांव में गजाराम नाम का युवक नदी में तेज बहाव में बह गया। जिले के सादड़ी में परशुराम के दर्शन के लिए आए जोधपुर के मसूरिया क्षेत्र निवासी 45 साल के हनुमानराम हंजावाव रपट पर बाइक सहित तेज बहाव में बह गए। करीब तीन किलोमीटर दूर उनका शव बाद में मिला।
चादर वाले बालाजी मंदिर के निकट रपट पर चली बरसाती पानी की चाद्दर
पाली शहर के चादर वाले बालाजी मंदिर के निकट रपट पर भी पानी चलने लगा। ऐसे में रामदेव रोड, दुर्गा कॉलोनी, रजत नगर, शेखावत नगर, पीएण्डटी कॉलोनी सहित आस-पास के मोहल्लों में यह बरसाती पानी भरेगा। जिससे लोगों को परेशान होना पडे़गा।
कई पेड़ गिरे, कच्चे मकान ढह
पाली शहर के नवलखा मंदिर के निकट दो कच्चे मकान ढह गया। इसके साथ ही शहर के नया गांव रोड और कोर्ट के निकट पेड़ गिर गए।
[ad_2]
Source link