[ad_1]
मृतक नवनीत का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते हुए लोग
गुरुग्राम में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा लगा दिया। बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई | ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड पर कार्रवाई करने समेत मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवज
.
मामला बिलासपुर थाना क्षेत्र के बोहड़ा कला गांव को है। बताया जा रहा है कि नवनीत पुत्र प्रकाश सिंह कावां पट्टी के रास्ते से घर की तरफ जा रहा था। अचानक बिजली पोल पर लटक रहे नंगे तारों से युवक का हाथ भिड़ गया। जिससे करंट की चपेट में आने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई |
सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण
SDO और जेई को जिम्मेदार ठहराया
ग्रामीणों ने इस घटना के लिए बिजली बोर्ड के SDO और जेई को जिम्मेदार ठहराया है। दोनों अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को लेकर ग्रामीणों की मौजूदगी में सरपंच ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है| बरहाल खबर लिखे जाने तक ग्रामीण अपनी मांग को लेकर बिलासपुर-कुलाना मार्ग पर बैठे थे, करीब 1 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था |
[ad_2]
Source link