[ad_1]
नाहरगढ़ स्थित हथनी कुंड में डूबने से आज एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। करीब 1 घंटे चले रेस्क्यू में सिविल डिफेंस की टीम ने कुंड की गहरानी में जाकर युवक को बाहर निकाला।
.
सिविल डिफेंस की डिप्टी कंट्रोलर अमित ने बताया कि शाम को साढे 6 बजे पुलिस कंट्रोल रूम से जानकारी मिली की एक युवक हथनी कुंड में डूब गया हैं। सूचना पर सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना किया गया।करीब एक घंटे तक चले सर्च के बाद डेड बॉडी को रिकवर कर बाहर निकाला गया। रेस्क्यू टीम ने शव को रिकवर कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
ब्रह्मपुरी थाने के एसआई मोहन ने बताया कि मृतक अपने दोस्त नितिन के साथ कुंड में नहाने के लिए आया था। वह अन्य युवकों के साथ कुंड में नहा रहा था इसी दौरान नितिन पानी के नीचे चला गया और दोबारा उपर नहीं आया। जिस पर वहां पर तैर रहे लोगों ने उसे सर्च किया लेकिन वह नहीं मिला जिस पर नितिन के दोस्त पवन ने पुलिस कंट्रोल रूम को को फोन कर के जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। कल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।
[ad_2]
Source link