[ad_1]
सफाई कर्मचारी प्रदर्शन कर जुलूस निकालते हुए विधायक के निवास की तरफ जाते हुए
पलवल में ग्रामीण सफाई कर्मियों ने सोमवार को विधायक दीपक मंगला के आवास पर प्रदर्शन किया। सफाई कर्मी ताऊ देवीलाल पार्क में एकत्रित हुए, जहां से जुलूस निकालते हुए विधायक के निवास तक पहुंचे।
.
इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। यूनियन नेता नानक चंद की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन का संचालन नरेश कुमार ने किया। वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण सफाई कर्मियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो 11 अगस्त को सीएम आवास पर करनाल में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
यूनियन के राज्य प्रधान देवीराम व सीआईटीयू के नेता रमेशचंद ने कहा कि 29 अक्टूबर 2023 को पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक की अध्यक्षता में यूनियन के साथ हुए समझौते को सरकार ने अभी तक लागू नहीं किया है। समझौते को लागू कराने की मांग को लेकर प्रदेश के हजारों ग्रामीण सफाई कर्मचारी बीती 23 जून को पंचायत मंत्री महीपाल ढांडा के पानीपत स्थित आवास पर प्रदर्शन कर चुके हैं।
देवीलाल पार्क में एकजुट हुए ग्रामीण सफाई कर्मी
सरकार ने किसी भी समझौते को लागू नहीं किया
जिसके बाद पंचायत मंत्री के साथ संपन्न यूनियन की बैठक में भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार के पूर्व पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के साथ भी यूनियन की कई दौर की बातचीत के बाद कुछ मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन सरकार ने किसी भी समझौते को आज तक लागू नहीं किया है।
भाजपा ने चुनाव से पहले ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था। लेकिन पक्का करना तो दूर बढ़ रही महंगाई के हिसाब से गुजारे लायक वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। सफाई के लिए जरूरी औजार भी कर्मचारियों को मुहैया नहीं कराए जा रहे। सफाई कर्मियों की स्थानीय समस्याओं का समाधान भी जिला प्रशासन नहीं कर रहा है।
[ad_2]
Source link