[ad_1]
बारिश के बाद खेतो में भरे पानी की निकासी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने संभागीय कार्यालय पर प्रदर्शन किया।
पीपल्दा तहसील में बारिश के बाद खेतो में भरे पानी की निकासी की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसान संघ का आरोप था कि समय पर ड्रेनों की सफाई नहीं होने से ख्यावदा पंचायत के कजालिया, पुरोहित की झो
.
किसान संघ का आरोप था कि समय पर ड्रेनों की सफाई नहीं होने से ख्यावदा पंचायत के कजालिया, पुरोहित की झोपड़ियां, पीपल्दा खुर्द के आसपास करीब 500 बीघा जमीन जलमग्न हो गई।
भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा कलमंडा ने बताया संख्या पदाधिकारी ने मई जून के महीने में ही सिंचाई विभाग ( CAD) व जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर ड्रेनों की खुदाई करने की मांग की थी, ताकि बरसात में किसानों के खेतों में पानी नहीं भरे। सिंचाई विभाग की उदासीनता के कारण आज पीपल्दा क्षेत्र में खेत जलमग्न होकर फैसले नष्ट होने की स्थिति में है। पीपल्दा तहसील के जोरावरपुरा, हथौली, रामपुरिया, भोपालगंज आदि गांव में स्थित ड्रेनों की सफाई के अभाव में सैकड़ो बीघा जमीन पानी में डूबी हुई है। किसान संघ ने ज्ञापन देकर जल्द से जल्द ट्रेनों की सफाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
[ad_2]
Source link