[ad_1]
श्रीगंगानगर में कैंसर डिटेक्शन वैन में जांच करती डॉक्टर।
कैंसर जैसे गंभीर रोग का शुरुआती स्टेज में पता लगाने के लिए सोमवार को श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल में मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के जरिए रोगियों की जांच की गई। किसी भी रोगी में रोग के लक्षण नजर आते ही टीम ने बेहद गंभीरता से जांच शुरू की, पूरी रि
.
श्रीगंगानगर में कैंसर डिटेक्शन वैन के साथ डॉक्टर्स की टीम।
सीएमएचओ डॉ. अजय सिंगला ने बताया कि मोबाइल कैंसर डिटेक्शन वैन के जरिए सोमवार को विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सेवाएं दी। सात अगस्त को वैन पदमपुर सीएचसी और आठ अगस्त को सूरतगढ़ सीएचसी में रहेगी। कैंप का समय सुबह आठ से दो बजे तक रहेगा। वैन में कैंसर , ईएनटी, गायनीज एक्सपर्ट सहित रेडियोग्राफर उपलब्ध रहेंगे। सीएमएचओ डॉ. सिंगला ने बताया कि टीम में डॉ. अजयपाल पचार, डॉ. संजय गोदारा, डॉ. बद्री मेहरड़ा सहित रेडियोग्राफर निहारिका, नर्सिंग स्टाफ कृष्ण कुमार सिहाग, तरुण आदि ने सेवाएं दी। एनसीडी के अर्श बराड़ भी मौजूद रहे।
वैन में ये हैं सुविधाएं
सीओआईईसी विनोद बिश्नोई ने बताया कि वैन में मेमोग्राफी , कोल्पोस्कोपी,एंडोस्कोपी और एक्स रे की व्यवस्था है। नाक, कान व गला आदि के साथ ही फेफड़ों की जांच की जाएगी। निशुल्क जांच एवं परामर्श उपलब्ध रहेगा।
[ad_2]
Source link