[ad_1]
प्रशासन और नगर पालिका के अमले ने सोमवार को काला पाठा इलाके में एक फर्नीचर मार्ट पर छापे की कार्रवाई कर उसे सील कर दिया। आरोप है कि दुकान संचालक ने फायर एनओसी नहीं ली थी, जबकि दुकानदार का कहना है की वह इसे इंस्टाल करवा ही रहा है।
.
बैतूल एसडीएम राजीव कहार, तहसीलदार सोमवार को कालापाठा इलाके में फायर सेफ्टी इक्विपमेंट के प्रतिष्ठानों में निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां नरेंद्र ट्रेडर्स फर्नीचर मार्ट पर नगर पालिका के अमले ने दुकान सील करने की कार्रवाई की।
उप यंत्री ब्रजेश खानूरकर ने बताया कि दुकान में फायर एनओसी नहीं पाई गई, इसलिए इसे सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई लगातार चल रही है।
बैतूल में 49 प्रतिष्ठानों, संस्थानों को फायर सेफ्टी एनओसी प्रस्तुत करने के नोटिस दिए गए हैं। हालांकि आज की गई कार्रवाई वाले प्रतिष्ठान को पहले नोटिस नहीं दिया गया था।
दुकानदार बोला- यह अन्याय है
दुकान संचालक नरेंद्र सोनी ने बताया कि वे रोज की तरह अपनी दुकान पर ग्राहकों से चर्चा कर रहे थे।इसी बीच पहुंचे नगर पालिका के अमले ने आकर बिना उनसे कोई चर्चा किए दुकान सील कर दी, जबकि उनकी दुकान पर फायर सेफ्टी उपकरण लगाने का काम चल ही रहा है। इसके पहले न तो उन्हें कोई सूचना दी गई और न ही कोई नोटिस दिया गया है।
[ad_2]
Source link