[ad_1]
यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी सहित अन्य वार्ड के मरीजों को बंद लिफ्ट के कारण परेशानी हो रही है।
झालावाड़ जिला अस्पताल के कैंसर विभाग, न्यू मेडिसिन आईसीयू और फेब्रिकेडेड वार्ड में चल रहे यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी सहित अन्य वार्ड के मरीजों को बंद लिफ्ट के कारण परेशानी हो रही है। गंभीर मरीज भी सीढ़ियों या रेम्प से उतर रहे हैं। ऊपर चढ़ते-चढ़ते लोगों की सा
.
मरीजों को ही नहीं, मेडिकल स्टाफ के 100 से अधिक कार्मिकों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है। अस्पताल के दूसरी मंजिल पर कैंसर वार्ड है। इसमें मरीज ओपीडी में दिखाने आते हैं। वहीं भर्ती करने सहित अन्य इलाज और सुविधाओं के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, लेकिन यहां आना जाना किसी बड़ी परेशानी से कम नहीं है। कैंसर जैसे गंभीर मरीज भी इस समस्या से जूझ रहे हैं। वहीं तीसरी मंजिल पर फेब्रिकेडेड वार्ड में बड़ी संख्या में मरीजों का आना जाना है।
मरीज से मिलने झालरापाटन ग्रामीण क्षेत्र से आए गोविंद ने बताया कि उनकी उम्र करीब 60 साल है। ऐसे में ऊपर से नीचे सीढ़ीयों से आने जाने के कारण थकान महसूस हो रही है। मनोहरथाना क्षेत्र के सुरेंद्र ने बताया कि कैंसर विभाग में परामर्श को लेकर मरीज को लेकर आए थे। ऐसे में लिफ्ट नहीं चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में कैंसर वार्ड प्रभारी डॉक्टर अशोक नगर ने बताया कि लिफ्ट लगने के बाद कुछ समय ही चल पाई थी। अभी बंद है।
[ad_2]
Source link