[ad_1]
बनास नदी में फंसा युवक। वह रातभर बिजली के खंभे के सपोर्टिंग तार को पकड़कर खड़ा रहा।
बनेठा कस्बे के पास निर्माणाधीन ईसरदा डेम के पीछे की ओर बनास नदी में रविवार देर शाम को एक युवक नदी में पानी अचानक ज्यादा आने से फंस गया। इसका पता सोमवार सुबह लोगों को लगा तो ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे ग्रामीणों की मदद से बनेठा थाना पुलिस ने कर
.
बनेठा थाना प्रभारी गिलासराम गुर्जर ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा निवासी सोलपुर निवासी हनुमान (24) पुत्र सांवर राम माली रविवार दोपहर को निजी कार्य से बनास नदी से होकर बनेठा आया था। उस समय बनास में पानी की आवक कम थी। लोग निकल रहे थे। हनुमान करीब शाम 7 बजे बनास नदी में कच्चे रास्ते से होकर वापस पैदल नदी पार अपने गांव जा रहा था। वह नदी के बीच में पहुंचा कि बनास नदी में अचानक पानी की तेज गति के साथ बढ़ गया। देखते ही देखते वह दो तीन फ़ीट पानी से घिर गया। पानी बढ़ने के साथ ही उसका बैलेंस बिगड़ने लगा तो उसने अपने पास नदी में से गुजर रही बिजली की लाइन के पोल के सपोर्टिंग वायर को पकड़ लिया है। इस दौरान उसने बचाने के लिए आवाज भी लगाई। लेकिन आसपास कोई नहीं होने से वह रात भर फंसा रहा। रात भर रुक रुक हुई बारिश में भी काफी परेशान हुआ। आखिरकार जैसे तैसे उसने रात निकाली। सुबह 6 बजे ईसरदा डेम की सामानों की रखवाली के लिए एक साइड में रहे कुछ कर्मचारियों को नजर आया। बाद में उन्होंने पुलिस और ग्रामीणों को बताया। फिर कुछ देर बाद ग्रामीण और थाना प्रभारी रामगिलास मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। कॉन्स्टेबल मुकेश गुर्जर भी कुछ लोगों के साथ रस्सी के सहारे नदी में गया। करीब साढ़े 8 बजे रात भर फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाल लिया। थाना प्रभारी रामगिलास ने बताया कि जहां युवक फंसा था। वह अपनी सीमा से महज 400 मीटर दूर था। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर उसे ग्रामीणों की मदद से नदी में से निकलवाकर घर भेज दिया। उस दौरान नदी के दूसरी पार उसके परिजन भी उसे तलाशते हुए नदी किनारे आ गए थे। यह युवक खेती बाड़ी करता है।
इनपुट: संजय सेन, बनेठा।
[ad_2]
Source link