[ad_1]
डिंडोरी जिले पिछले तीन दिनों से मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार को भी जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलों में 12 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इसके चलते नर्मदा सहित सहायक नदियों का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला प्रशासन ने न
.
नदी किनारे पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात
बारिश के चलते समनापुर,अमरपुर में खरमेर नदी का जल स्तर बढ़ रहा है। जिससे अमरपुर डिंडोरी मार्ग दो बार पुलिया के ऊपर पानी होने से बंद हो चुका है। वहीं जिला मुख्यालय में शनिवार देर शाम से नर्मदा के जल स्तर में लगातार इजाफा हो रहा है।
नगर परिषद ने नर्मदा किनारे अलर्ट रहने की मुनादी भी कराई है। वहीं नदी किनारे पुलिस और होम गार्ड के जवान तैनात किए गए हैं। एसडीएम राम बाबू देवांगन ने बताया कि इमली कुटी घाट में किनारे बसे 7 परिवारों को नोटिस जारी किया है।
शिफ्टिंग के लिए सामुदायिक भवन में व्यवस्था की गई है। अगर जरूरत पड़ी तो इन सात परिवारों को शिफ्ट किया जा सकता है। वहीं जिले भर में हो रही बारिश पर जिला प्रशासन के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।
[ad_2]
Source link