[ad_1]
आर्मी जावन निशांत का फाइल फोटो।
भिवानी जिले के कलिंगा गांव के अमरू पाना निवासी आर्मी जवान के जवान के जम्मू कश्मीर के तांग में सड़क हादसे में निधन हो गया। आर्मी जवान की तांग में ही तैनाती थी। शनिवार शाम को सैनिक सम्मान के साथ गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया। सामाजिक न्या
.
निशांत करीब 11 वर्ष से आर्मी की सेवा में थे तथा तांग में तैनात थे। उनकी वर्ष 2018 में शादी हुई थी और उनका एक बेटा है। सेना के हवा में गोली दागकर उनको अंतिम सलामी दी गई।
गमगीन माहौल में किया अंतिम संस्कार
गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। सेना के जवानों ने बताया कि निशांत बहुत ही बहादुर और साहसी था। उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी। वे देश पर कुर्बान होने के लिए हर समय तैयार रहते थे। उनके अंतिम संस्कार में परिजनों के अलावा सेना के जवान, सरपंच सोनू, सरपंच रमेश, सरपंच रणबीर, पूर्व सरपंच दिनेश परमार, पूर्व सरपंच जयपान सिंह, डॉक्टर राजमोहन परमार,नरेश परमार, मोनू, अर्जुन सिंह, शैतान सिंह,रमी सिंह, सूबेदार सतबीर सिंह सहित गांव के अनेक गांव के सैकड़ों ग्रामीण शामिल रहे।
[ad_2]
Source link