[ad_1]
गैस का रिसाव होने से फैला धुआं।
फरीदाबाद में भीड़-भाड़ वाली जगह पर गैस ले जाने वाले टैंकर से अचानक गैस का रिसाव होने लगा। सड़क पर जाने वाले सभी वाहनों के ब्रेक लग गए। हर किसी को अपनी जान की चिंता सताने लगी। ऑक्सीजन गैस टैंकर अपने फीलिंग स्टेशन से टैंकर को लेकर के बल्लभगढ़ तरफ एक निजी
.
तभी अचानक बीच रास्ते में ही टैंकर का फिलिंग पाइप टूट गया जिसके बाद भी सड़क में ही टैंकर से गैस लीक होने लगी। जिससे आसपास चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया।
लोगों से रोक दिए वाहन
फरीदाबाद में बल्लभगढ़ से सोहना जाने वाली रोड पर अचानक जय ईएमएम कंपनी के टैंकर से गैस का भारी मात्रा में रिसाव होना शुरू हो गया। गैस रिसाव को देखते हुए ड्राइवर ने बीच सड़क ही टैंकर को रोक दिया। टैंकर से इतनी ज्यादा गैस रिसाव को देखते हुए लोगो में भय का माहौल पैदा हो गया। लोग दूर से ही अपनी गाड़ी को रोक कर इस रिसाव को देखने लग गए। लोगों ने तो ये समझा की नगर निगम की तरफ से मच्छरों के लिए फॉगिंग की जा रही है।
फीलिंग पॉइंट टूटने से हुई गैस लीक
गैस के इतने ज्यादा रिसाव को लोगों ने पहली बार देखा तो उन्हें पता ही नहीं चला की मामला क्या है? कुछ देर बाद जब गैस का रिसाव कम हुआ तो ड्राइवर टैंकर को लेकर चला गया। जानकारी में पता चला की टैंकर में लिक्विड ऑक्सीजन भरी हुई थी। टैंकर के ड्राइवर ने जानकारी में बताया कि वह इस टैंकर को फिलिंग ऑक्सीजन प्लांट से लेकर बल्लभगढ़ से सोहना जा रहा था। अचानक रास्ते में टैंकर का फीलिंग पॉइंट टूट गया। जिसके बाद गैस लीक होने लगी।
अधिकारी ने कही जांच की बात
जब पूरी जानकारी के लिए संबंधित अधिकारी से बात की गई तो, उन्होंने बताया की यह जांच की जाएगी कि टैंकर में ये रिसाव क्यों और कैसे हुआ? इसकी क्या वजह रही? हालांकि ऑक्सीजन गैस भी कोल्ड बर्न कर सकती थी और ज्यादा मात्रा होने के कारण किसी की जान भी जा सकती थी। वहीं मौके पर मौजूद टैंकर के कंडक्टर से पूछा तो उसने बताया की इसमें ऑक्सीजन गैस है। पता नहीं कैसे टैंकर से लीक होने लगा।
[ad_2]
Source link