[ad_1]
श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत दूनी में बच्चों को भोजन कराया गराया।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की सरकारी स्कूल के बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने की मंशा से इस माह से शुरू किया गया कृष्ण भोग कार्यक्रम धरातल पर उतरने लगा है। इस कार्यक्रम के तहत अब दानदाता अपना जन्मदिन हो या अन्य खुशी का अवसर, उसे स्कूल में बच्चों क
.
इस योजना के तहत उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को पीएम पोषण योजना (मिड डे मील) अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने बताया कि विद्यालय से कुछ माह पूर्व सेवानिवृत्ति हुई देवली निवासी शिक्षिका शांति देवी सेन धर्मपत्नी शंभू दयाल सेन ने सरकार की योजना के तहत विद्यालय के बच्चों को श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम के तहत भोजन करवाया। पोषाहार प्रभारी रेखा मीणा ने बताया कि शिक्षिका ने कृष्ण भोग में मोतीचूर,नमकीन,दाल और पुड़ी का भोज बालकों को दिया। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि सरकार कि पीएम पोषण योजना (मिड डे मील) अंतर्गत मार्च 2024 से ही श्रीकृष्ण भोग कार्यक्रम सम्मिलित किया गया है जिसके तहत कोई भी समाज का प्रतिष्ठित व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्था,जन समुदाय, स्थानीय दानदाताओं द्वारा विशेष धार्मिक पर्व त्यौहार,विवाह जन्मदिन,संतान प्राप्ति, धार्मिक यात्रा संपन्न, बच्चों की नौकरी लगने,शादी की सालगिरह आदि विशेष अवसरों पर विद्यालय में भोज आदि का आयोजन किया जा सकता है।
मिड डे मिल योजना के आयुक्त क द्वारा जारी किया श्री कृष्ण भोग कार्यक्रम के आदेश का लेटर
स्कूल में सामान भी दे सकते है इस कार्यक्रम के तहत
उपप्रधानाचार्य अनुराधा कलवार (माहुर) ने बताया कि मिड डे मील योजना आयुक्त विश्व मोहन शर्मा के आदेशानुसार इस योजना में पोषाहार के लिए नगद राशि,बर्तन, दरी पट्टियां, गैस चूल्हा आदि के साथ विद्यालय में रसोई घर,पानी की टंकी,टॉयलेट आदि का निर्माण कर संस्था को संभला सकते है। यहां उल्लेखनीय है कि हरियाली अमावस्या पर्व पर रविवारीय अवकाश होने के कारण यह कार्यक्रम शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link