[ad_1]
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। विदिशा में रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। भोपाल में लगातार बारिश के चलते भदभदा और कालिया सोत बांध के गेट को खुलना पड़े। जिसके कारण बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ गया। बेतवा नदी छोटे पुल से लगभग 8 फ
.
मुक्तिधाम के चारों तरफ पानी हो गया है। जिससे मुक्ति-धाम में जाने का रास्ता भी बंद हो गया है। बेतवा नदी के बढ़वाले, चरण-तीर्थ, राम, बब्बू भइया घाट के कई छोटे मंदिर पानी में डूबा हो चुके हैं। कई मंदिरों के सिर्फ शिखर दिख रहे है। नदी का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। नदी के रौद्र रूप को देखने के लिए लोगों बड़ी संख्या में नदी पहुंच रहे हैं।
लोगों को नदी के जाने से रोकने के लिए एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम तैनात की है। वही कई लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। उफनती बेतवा में नहाने रहे है तो कही पूजन सामग्री का विसर्जन करने के लिए नदी पहुंच रहे है।
वहीं सुरक्षा में तैनात होमगार्ड के जवान वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भोपाल के डेम के गेट भी खोलने पर बेतवा के जलस्तर में और ज्यादा तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, लोगो को घाट पर जाने से रोक रहे हैं।
[ad_2]
Source link