[ad_1]
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर हरियाली अमावस्या का पर्व बड़े हर्ष उल्लास उमंग के साथ मनाया जा रहा है। जिले में इस बार अच्छी बारिश और चारों और हरियाली छा गई है और किसानों के साथ आमजन में भी खुशी का माहौल है। शहर के नीमच रोड़ स्थित ख़ुशी विहार, सदर बाजार, गोप
.
महंगाई ने बिगाड़ा जायका
शहर के सत्यप्रकाश वैष्णव (सेनापति) का कहना है कि हमारी दुकान पिछले 20 कई सालों से लग लग रही है। 1 दिन में 50 से 60 किलो मालपुआ की बिक्री होती है। वहीं पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाता है। प्लास्टिक के बजाय खाकरे के पत्तों पर मालपुए पैक कर दिए जाते हैं। महंगाई के चलते इस बार एक दिन पहले दोपहर 1 बजे तक 15 से 20 किलो मालपुओं की ही बिक्री हो पाई है।
कल देर शाम को शहर में लगेगा मेला
हर साल की तरह इस साल भी हरियाली अमावस्या पर शहर के भाटपुरा दरवाजा स्थित हनुमान जी मंदिर पर आज देर शाम को मेले का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विशेष भजन संध्या भी आयोजित होगी। जहां शहर एवं ग्रामीण के कई लोग आज इस मेले में शामिल होने पहुंचेगें। साथ ही खाने-पीने, झूले-चकरी भी लगाएं गए है।
[ad_2]
Source link