[ad_1]
ओलिंपिक इतिहास में भारत के लिए अब तक जो कोई नहीं कर सका, वह आज निशानेबाज मनु भाकर कर सकती हैं। मनु ने शुक्रवार को निशानेबाजी में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई, जिससे उनके पास शनिवार को ओलिंपिक पदकों की महा हैटट्रिक लगाने का
.
वह पहलवान सुशील कुमार और शटलर पीवी सिंधू के बाद दो ओलिंपिक पदक जीतने वाली भारत की तीसरी खिलाड़ी थी, हालांकि सुशील और सिंधू ने जहां ये उपलब्धि दो अलग- अलग ओलिंपिक में प्राप्त की थी।
इन अंकों के साथ फाइनल में हुई इंट्री
मनु ने शुक्रवार को क्लालीफिकेशन राउंड में प्रिसिजन में 294 और रेपिड में 296 अंक के साथ कुल 590 अंक जुटाकर क्वालीफिकेशन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया। वहीं भारत को ईशा सिंह 18 वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह नहीं बना पाई।
रैपिड राउंड में उन्होंने तीन सीरीज में 100 , 98 और 98 अंक प्राप्त किए । हंगरी की मेजर केरोनिका ने 592 अंक के साथ ओलिंपिक के क्वालीफिकेशन रिकार्ड की बराबरी करते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया ।
क्वालिफिकेशन प्रिसिजन राउंड में टॉप-3 पर रहीं
भारतीय शूटर मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन के प्रिसिजन राउंड में तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, ईशा सिंह 10वें नंबर पर रहीं। मनु भाकर पहले ही पेरिस 2024 में दो कांस्य पदक जीत चुकी हैं। वह ओलंपिक के इसी संस्करण में एक भारतीय एथलीट के तौर पर शानदार तीसरा पदक जीतने का लक्ष्य बना रही हैं।
जबकि ईशा सिंह ओलंपिक में डेब्यू कर रही हैं। 19 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल एशियन गेम्स में एक स्वर्ण और दो रजत सहित कुल तीन पदक जीते हैं।
[ad_2]
Source link