[ad_1]
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दिल्ली से सुबह शताब्दी एक्सप्रेस से ग्वालियर आएंगे। इसके बाद वे रेलवे स्टेशन पुनर्विकास के काम का निरीक्षण करेंगे। वहीं दोपहर 12 बजे एयरपोर्ट पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन करेंगे। सिंधिया को पहले दिल्ली से फ्लाइट स
.
वहीं रविवार को रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर राजेश पाठक ग्वालियर आएंगे और रेलवे में चल रहे डेवलपमेंट काम का निरीक्षण कर अफसरों से चर्चा करेंगे। केंद्रीय मंत्री व रेलवे बोर्ड के एडिशनल मेंबर के निरीक्षण की सूचना मिलने पर शुक्रवार को केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड के अफसर व रेलवे कर्मचारी प्लेटफार्म को चमकाने में जुटे रहे।
स्लीपर व एसी पैसेंजर वेटिंग हॉल आज शिफ्ट होगा
प्लेटफार्म नंबर एक पर पुराने फुट ओवर ब्रिज के पास संचालित स्लीपर व एसी पैसेंजर वेटिंग हॉल अब कमसम फूड प्लाजा वाली जगह यानी पार्सल कार्यालय के बगल में संचालित होगा। केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड ने यात्रियों के बैठने के लिए नया वेटिंग हॉल अभी अस्थायी तौर पर बनाया है। जबकि प्लेटफार्म नंबर एक पर पुराने फुट ओवर ब्रिज के पास जो पैसेंजर वेटिंग हॉल चल रहा है, वहां अब आने वाले दिनों में प्लेटफार्म नंबर एक पर एस्केलेटर के बगल में संचालित जनरल वेटिंग टिकट विंडो को शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि इस बिल्डिंग को तोड़कर नए तरीके से विकसित किया जाना है। वेटिंग हॉल को केपीसी प्रोजेक्ट लिमिटेड शनिवार को रेलवे को हैंडओवर करेगी।
[ad_2]
Source link