[ad_1]
हादसे में घायल युवक और मौके पर लगी भीड़ व पहुंची पुलिस टीम।
हरियाणा के रेवाड़ी के धारूहेड़ा में नंदरामपुर बास रोड पर शुक्रवार शाम को कार व मोटरसाइकिल को टक्कर से तीन युवक घायल हो गए। कार की टक्कर लगने से सड़क पर गिरे युवकों की जेब से पिस्तौल भी निकल कर रोड पर जा गिरी। इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। घायलों
.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को भगतसिंह चौक से कुछ ही दूरी पर नंदरामपुर बास रोड पर एक कार व मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। इसमें मोटरसाइकिल पर सवार माथन निवासी कारोली राजस्थान घायल हो गया। वह वर्तमान में राम नगर कॉलोनी में किराए पर रहता है और अपने साथी अशोक कुमार जो टाइल लगाने का कार्य करते है, के साथ नंदरामपुर बास रोड पर भगतसिंह चौक की तरफ जा रहे थे।
उनकी एक कार के साथ भिडंत होने पर तीनों घायल हो गए। हादसे के वक्त इन युवकों की जेब से एक पिस्तौल नुमा सामान गिरने की वजह से आसपास के दुकानदारों व राहगीरों में हड़कंप मच गया। इस दौरान लोगों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। इस पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुच कर पिस्तौल की जांच करने पर वह पिस्तौल नुमा लाइटर पाया गया। इसके बाद लोगों के बीच बना कौतूहल दूर हुआ।
पुलिस की जांच में पिस्तौल नुमा लाइटर निकला
पिस्तौल समझ लोगों की भीड़ जमा होने पर नंदरामपुर बास रोड पर जाम की स्थिति बन गई। भीड़ में उपस्थित लोग अपने मोबाइल से पिस्तौल नुमा लाइटर को असली समझ कर वीडियो व फ़ोटो लेते रहे। इसके बाद इस घटना को लेकर एक बार तो आसपास के लोगों व दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
[ad_2]
Source link