[ad_1]
गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात को घमापुर थाना के चांदमारी के पास 32 वर्षीय राकेश गोटिया की मौत से आक्रोशित पूर्व मंत्री अंचल सोनकर के साथ सैकड़ों लोगों ने घमापुर थाने का घेराव किया। जानकारी लगते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूर्व मं
.
राकेश गोटिया की मौत पर थाने का घेराव करने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे पूर्व मंत्री अंचल सोनकर
दरअसल बीते रात को 32 वर्षीय युवक राकेश गोटिया की फायरिंग में मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने राकेश को गोली मारी थी, उन आरोपी ने कुछ ही घंटे पहले एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल किया था। पुलिस को सूचना दी गई पर पुलिस नहीं पुहंची। जिन लोगों ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था उन लोगों ने आपसी विवाद में फायरिंग की और पथराव कर राकेश की हत्या कर दी। इस घटना को लेकर पूर्व मंत्री अंचल सोनकर अपने समर्थको के साथ शुक्रवार की दोपहर को घमापुर थाने पहुंचे और खुलेआम पुलिस अधिकारियों को धमकी दे ड़ाली। पूर्व मंत्री फटकार लगा रहे थे और सीएसपी राजेश सिंह राठौर कह रहे थे कि सब कुछ ठीक कर दिया जाएगा। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने सीएसपी से कहा कि क्या कर रहे हो, कार्रवाई करेंगे, घमापुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे है और पुलिस बोल रही है कार्रवाई करेंगे। पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने सीएसपी को उंगली दिखाते हुए कहा कि आप थाना सुधारो नहीं तो हम सुधार देंगे। पूर्व मंत्री के इस धमकी पर सीएसपी कहते है कि हम आपको विश्वास दिलाते है। पूर्व मंत्री ने सीएसपी से कहा कि थाने में फोन करो तो बोला जाता है कि देखते है, मेरा फोन नहीं उठाते है, क्या तरीका है आपका।
राकेश गोटिया जिसकी गोली लगने से मौत हो गई है, पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि बीते एक माह के अंदर यहां पर तीन हत्या हुई है। अपराधी बेखौफ हो चुके है और पुलिस बोलती है की कार्रवाई हो रही है। पूर्व मंत्री ने सीएसपी को थाने में आकर सबको सब समझा दूंगा, नहीं तो फिर थाने में घुसकर मारता हूं मै, मै आपको आज बता रहा हूं। घटना को लेकर दैनिक भास्कर से बात करते हुए पूर्व मंत्री अंचल सोनकर ने कहा कि घमापुर थाना क्षेत्र में जुआ,सट्टा और अवैध शराब का कारोबार फल-फूल रहा है, और ये सब पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। पूर्व मंत्री ने कहा कि राकेश गोटिया की हत्या के मामले में अभी तक जो आरोपी पकड़ा गया है शिवा वह पुलिस कर्मचारी का लड़का है जो कि आराम से घर पर सो रहा था, अभी भी तीन आरोपी फरार है। पूर्व मंत्री ने कहा कि समय रहते अगर पुलिस उन लोगों को पकड़ लेती तो यह घटना नहीं होती।
विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को धमकाना मानसिक विकार है।
पूर्व मंत्री और भाजपा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने जिस तरह से पुलिस अधिकारियों को धमकी दी है, वह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पूर्व मंत्री और पूर्व विधानसभा से विधायक लखन घनघोरिया ने भी हमला बोला है। विधायक ने कहा कि जो भी घटना हुई है वो निंदनीय है जिस पर कि अपराधियों के के खिलाफ कार्रवाई भी होना चाहिए, पर जिस तरह से पूर्व विधायक पुलिस अधिकारियों को धमका रहे है यह मानसिक विकार है। जबलपुर पुलिस लगातार घमापुर और आसपास के क्षेत्रों में कार्रवाई कर रही है। पुलिस जहां-जहां कार्रवाई कर रही है वह पूर्व विधायक के रिश्तेदार है। जुआ,सट्टा और अवैध शराब कौन चला रहा है यह पुलिस के साथ-साथ क्षेत्र की जनता भी जान रही है। विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि जिस तरह से पूर्व विधायक ने हंगामा करते हुए जो भी थाने में कृत्य किया और खुद की सरकार को कटघरे में खड़ा किया और पुलिस के अधिकारियों को धमकी देना किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के मर्यादा के खिलाफ है।
[ad_2]
Source link