[ad_1]
भारत सरकार के संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहां कि मेरे अनुरोध पर सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री भारत सरकार मंत्री नितिन गडकरी जी ने ‘6 लेन आगरा-ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर’ की अनुमति देकर ग्वालियर वासियों क
.
सिंधिया ने ग्वालियर को सौगात देने पर प्रधानमंत्री और नितिन गडकरी का दिया धन्यवाद
ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा कि पिछले चार वर्षों से मेरा सपना था कि हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें जो इसे नए अवसरों से जोड़े, आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से मेरा यह सपना पूर्ण हुआ है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि 500 करोड़ ग्वालियर के हवाईअड्डे, 500 करोड़ के रेलवे स्टेशन और 1600 करोड़ के एलिवेटेड रोड (निर्माणधीन) के साथ ही यह कॉरिडोर भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए ग्वालियर का निर्माण करेगा और शहर के विकास के लिए नए द्वार खोलेगा। मैं सम्पूर्ण ग्वालियर-चंबल अंचल के एक नागरिक की तरफ से प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं नितिन गडकरी जी के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ, अंचल के नागरिकों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं।
[ad_2]
Source link