[ad_1]
समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी में भारी गड़बड़ी-घोटालों की सुगबुगाहट है। करेली के एक वेयरहाउस में तो ट्रक से बड़ी मात्रा में साफ मूंग को खराब मूंग में बदलने से संबंधित वीडियो और शिकायत सामने आई है। जिसके बाद कलेक्टर शीतला पटले ने जांच दल का गठन करने के न
.
नायक वेयरहाउस को नोटिस
करेली ब्लॉक के अंतर्गत वेयरहाउसों-गोदामों में सहकारी समितियों ने अमानक स्तर की मूंग खरीदी की। पिछले दिनों अमानक मूंग खरीदी की शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंची थी। बताया जा रहा था कि दलालों के माध्यम से यहां पर पुरानी और कचरा, मिट्टी युक्त मूंग प्रबंधकों द्वारा धड़ल्ले से खरीदी जा रही है।
इसके बाद एमपीसीडब्ल्यूसी के शाखा प्रबंधक और कृषि विभाग की टीम ने बीती 30 जुलाई को नायक वेयरहाउस में दबिश दी थी। यहां पड़ताल के दौरान अधिकारियों ने पांच स्टैक अमानक मूंग पकड़ी थी। समिति प्रबंधक को तत्काल नोटिस देकर तीन दिन में छन्ना लगाकर मूंग को साफ करने के आदेश दिए थे।
बताया गया कि खरीदी करने वालों ने न तो नोटिस का जवाब दिया न ही चेतावनी का। अंतिम तिथि 2 अगस्त तक मूंग की सफाई कराई गई। अधिकारी कह रहे हैं कि पूरे मामले का प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर के समक्ष पेश किया जाएगा। दावा है कि अमानक खरीदी के मामले में जिम्मेदारों पर एफआईआर भी कराई जा सकती है।
छावड़ा वेयरहाउस की शिकायत
करेली ब्लाॅक के अंतर्गत ही छावड़ा वेयरहाउस से संबंधित एक वीडियो और शिकायत ने हड़कंप मचा दिया। दावा है कि यहां पर करीब ट्रक भरकर अच्छी मूंग को खराब मूंग से बदला गया है। इस ट्रक में करीब पांच सौ कटि्टयां ऐसी हैं, जो सड़ी-गली हैं।
यहां पर भी समिति ने व्यापक पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया है। इस वीडियो और शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर शीतला पटले ने शुक्रवार शाम सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कृषि विभाग समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दबिश देकर जांच-पड़ताल करने कहा गया।
इनका कहना है
कलेक्टर शीतला पटले ने बताया है कि करेली के नायक और छावड़ा वेयरहाउसों में सहकारी समितियों की अमानक मूंग खरीदी की शिकायतें मिली हैं। हमने टीम का गठन कर दिया है। वह खरीदी गई मूंग की जांच करेगी। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एमपीसीडब्ल्यूसी के शाखा प्रभारी की भूमिका की भी जांच हो रही है।
क्षेत्रीय प्रबंधक, जबलपुर, एमपीडब्ल्यूसी, क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष सोलंकी ने बताया है कि लक्ष्मी ठाकुर को जिला प्रबंधक पद से हटाने का आदेश आज या कल जारी कर दिया जाएगा। पेटी या शेडों सर्वेयरों की नियुक्ति से संबंधित शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं है।
[ad_2]
Source link