[ad_1]
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अंगदान करने वाले परिजनों को सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य भवन जयपुर में शुक्रवार को अंगदान जागरूकता अभियान एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने अंगदान करने वाले परिजनों को सम्मानित किया गया। धौलपुर के युवक अजीत पाल के परिजनों को भी वी
.
समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा- अंगदान मानवता की सेवा एवं समाज के लिए सर्वोच्च योगदान है। जीवनदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। यह गर्व की बात है कि अल्प समय में ही राजस्थान ने अंगदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करते हुए कीर्तिमान बनाए हैं। प्रदेश में अंगदान को लेकर जो जनचेतना विकसित हुई है, उससे राजस्थान का गौरव बढ़ा है। उन्होंने बताया कि अभियान में लगातार बढ़ती जनभागीदारी इस बात का प्रमाण है कि आने वाले समय में राजस्थान अंगदान के क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करेगा। विगत 6 माह में ही प्रदेश में 6 कैडेवर ट्रांसप्लांट हो चुके हैं, जबकि पिछले पूरे वर्ष में 5 ट्रांसप्लांट हुए थे।
समारोह के दौरान राजस्थान के अंगदान करने वाले लोगों के परिजनों को सम्मानित करने के साथ राजाखेड़ा के रहने वाले युवक अजीत पाल के परिजनों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने सम्मानित किया। आपको बता दें कि राजाखेड़ा के नाहिला गांव के रहने वाले युवक अजीत पाल के ब्रेन डेड हो जाने पर परिजनों ने उसकी दोनों किडनी और लीवर को डोनेट कर दिया था। जिससे तीन लोगों को नया जीवन मिला है। यह धौलपुर जिले के लिए गौरव की बात है। अंगदान करने वाले युवक के परिजनों को सम्मानित करने के दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link