[ad_1]
जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
रतनपुर कलां गांव के बाहर पांच दिनों से लापता युवक की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। युवक के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। रतनपुर कलां गांव निवासी फल विक्रेता राम सिंह का 19 साल का बेटा अंकित सैनी पांच दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था।
जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद भी उसका पता नहीं चल सका। मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी। शुक्रवार दोपहर को उसकी लाश पेड़ से लटकी मिली। मौत की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
सीओ हाईवे कुलदीप गुप्ता, थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह फोरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सतेन्द्र सिंह ने बताया की मौके की स्थिति देख मामला आत्महत्या का लग रहा है।
उन्होंने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद कारणों का पता चलेगा। अंकित की मौके से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। अंकित के पिता राम वीर सिंह बताया की अंकित गांव की एक युवती से प्रेम करता था।
युवती की 15 दिन पहले मौत हो गई थी। युवती के परिजनों ने बिना पुलिस की सूचना के अंतिम संस्कार कर दिया था। उन लोगों ने उसे धमकी दी थी।
[ad_2]
Source link