[ad_1]
शिवपुरी जिले के करैरा तहसील में एक जमीन के टुकड़े की रजिस्ट्री तीन लोगों के नाम कराने वाली महिला के खिलाफ करैरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया हैं। बता दें पीड़ित पक्ष ने जमीन खरीदने के वाद नामांतरण नहीं कराया था। इसका फायदा जमीन की मालकिन महिला
.
करैरा कस्बे के वार्ड- 14 के रहने वाले प्रभात जैन पुत्र हरिशरण जैन (33) के मुताबिक़ 25 जून 2015 को उसने 0.35 हेक्टेयर जमीन जुझाई गांव में महिला रवि लोधी पत्नी दुर्ग सिंह लोधी निवासी हाथरस हाल निवासी सिल्लारपुर से 2 लाख 6 हजार 500 रुपए में खरीदी थी।
इस जमीन की रजिस्ट्री भी हो गई थी। लेकिन नामांतरण नहीं हुआ था। दस दिन पहले जब उसने जमीन का नामांतरण कराने के लिए तहसील कार्यालय से खसरा निकलवाए थे। तब उसे पता चला कि उसकी जमीन गीता पत्नी सावधान लोधी एवं गायत्री पत्नी रामजीलाल लोधी पर चढ़ी हुई हैं। जानकारी जुटाने पर पता चला कि उक्त जमीन उसके द्वारा खरीदने के पांच साल वाद गीता पत्नी सावधान लोधी एवं गायत्री पत्नी रामजीलाल लोधी के नाम कर दी गई।
बता दें कि प्रभात जैन पुत्र हरिशरण जैन ने जमीन के मामले सहित 2 लाख 6 हजार 500 रुपए की धोखाधड़ी की शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में महिला रवि लोधी पत्नी दुर्ग सिंह लोधी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया हैं।
[ad_2]
Source link