[ad_1]
बोकारो जिला अंतर्गत बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाषनगर बजरंग मोड़ निवासी जितेंद्र दूबे एवं उनके पडोसी गीता देवी के क्वार्टर में चोरों ने जेवरात, कीमती कपड़े सहित नकदी की चोरी कर ली। गुरूवार की सुबह पड़ोसियों ने दरवाजे पर लगा हुआ ताला और दरवाजे की कुंडी ट
.
इसकी सूचना गृहस्वामी एवं बेरमो थाना को दी गई। सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, एसआई ननका उरांव ने दल बल के साथ पहुंचकर लोगों छानबीन किया। घर के अंदर रखा आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था, साथ ही बक्सा और दिवान में रखे सारे समान बिखरे पड़े थे।
इस संबंध में गीता देवी ने बताया कि घर में उसका लड़का विशाल कुमार सोता था, लेकिन वह किसी काम से रांची चला गया था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने सामने के दरवाजा का कुंडी तोड़कर घर में घुस गया ओर तीन चार बक्सा का ताला तोड़कर चोरी कर लिया। बताया कि उसके घर से एक सोने का झुमका, एक पायल, चार पांच चांदी के सिक्का और पांच हजार नगद ले गए। चोरी की सूचना उसे आस पास के लोगों ने दिया।
वहीं जितेंद्र दूबे के भाई रत्नेश्वर दुबे ने बताया कि कई दिनों से वे पूरे परिवार सहित बिहार के औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा गए हुए हैं। कहा कि शुक्रवार को लौटने के बाद ही कितना का चोरी हुआ है पता चल सकेगा। फिल्हाल फोन से बात करने पर अलमीरा में रेखे एक सोने की चैन, चांदी के जेवर सहित कई कीमतें कपड़े सहित डेढ़ लाख की चोरी होने की बात कही है।
विदित हो कि 20 जून को जवाहर नगर में दो सीसीएल कर्मी रंभा देवी एवं राम दयाल के बंद आवास से लगभग 8 लाख का जेवरात व कीमती सामान की चोरी कर ली गई थी।
इस संबंध में थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि प्रशासन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए काम में तेजी लाएगी। जल्द ही चोरी घटना के आरोपितों को पकड़ कर मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
इस संबंध में भाजपा फुसरो नगर महामंत्री टुनटुन तिवारी और भाजपा नेता छोटु रवानी ने बताया कि सीसीएल के बंद क्वार्टरों में ऐसी चोरी की घटना आए दिन हो रही है। लोग जब भी आवास बंद कर कहीं बाहर जाते हैं तो घात लगाए बैठे चोर गिरोह वहां धावा बोल देते हैं। अधिकांश मामले में पुलिस को चोरों का कोई अतापता नहीं मिल पाता है। इस दौरान टिंकू तिवारी,चंदन पासवान, आरएस तिवारी, सुदर्शन यादव उर्फ बुआ, बिक्की कुमार, गणेश रवानी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
[ad_2]
Source link