[ad_1]
करनाल सेक्टर 32 में भगवान शिव की मूर्ति पर युवक द्वारा छोडा गया नाग।
हरियाणा में करनाल के सेक्टर-32 इलाके में शिवरात्रि के दिन आस्था के साथ खिलवाड़ का एक अनोखा मामला सामने आया। एक युवक ने झुग्गी-झोपड़ी में घूमते एक नाग को भगवान शिव की प्रतिमा के गले में डाल दिया और अफवाह फैला दी कि शिवरात्रि पर भगवान भोले बाबा के गले
.
इस अफवाह के फैलते ही लोगों की भारी भीड़ मंदिर में इकट्ठा हो गई, जिसमें छोटे बच्चे भी शामिल थे। हर कोई भगवान के इस चमत्कारी दर्शन के लिए मंदिर की ओर दौड़ पड़ा।
युवक की बेवकूफी से हो सकता था बड़ा हादसा
इस युवक ने बताया कि वह थोड़ा बहुत सांप पकड़ने में माहिर है और उसे शिव मंदिर के पास ही यह सांप मिल गया था। युवक ने कहा, चूंकि आज शिवरात्रि है और लोग भगवान भोले बाबा के नाग के दर्शन करना चाहेंगे, इसलिए मैंने सोचा कि उन्हें यह मौका दिया जाए और बाद में मैं सांप को छोड़ दूंगा।
मौके पर मौजूद छोटे छोटे बच्चें।
हो सकता था कोई हादसा
मौके पर मौजूद स्थानीय निवासी राममेहर, अरुण व सुखदेव ने बताया कि युवक की यह बेवकूफी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती थी। सांप गले से उतरकर किसी को भी काट सकता था और उसका जहरीला डंक किसी की जान ले सकता था।
लोगों ने समझाया और युवक ने मानी गलती
आसपास मौजूद कुछ बुद्धिजीवी लोगों ने युवक को समझाया कि उसकी इस हरकत से किसी को भी नुकसान हो सकता है और यह किसी की मौत का कारण बन सकता है। उन्होंने युवक को सांप को जंगल में छोड़ने की सलाह दी। आखिरकार, युवक ने उनकी बात मानी और सांप को प्रतिमा के गले से उतारकर जंगल में छोड़ आया।
इस युवक ने छोड़ा भगवान शिव की मूर्ति पर नाग।
अफवाह से हुई लोगों की आस्था को ठेस
श्यामलाल ने बताया कि युवक ने अफवाह फैला दी थी कि सांप खुद प्रतिमा पर चढ़ा है, लेकिन बाद में इस पूरे मामले का खुलासा हुआ कि युवक ने सांप को कहीं से पकड़कर लाया था और प्रतिमा के गले में डाल दिया था। इस घटना के बाद लोग दर्शन के लिए पहुंचे, जो कहीं न कहीं उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ था।
ऐसा नहीं करना चाहिए था। हमें अपनी आस्था और धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करना चाहिए और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने से बचना चाहिए। इस तरह की घटनाओं से न केवल हमारी आस्था को ठेस पहुंचती है, बल्कि यह लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकती है।
[ad_2]
Source link