[ad_1]
नगर परिषद पर प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी।
राजस्थान में होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती मामले में सवाई माधोपुर नगर परिषद के सफाई कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर है। यहां सफाई कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है और हड़ताल शुरू कर दी है। सफाई कर्मचारी की मांग है कि सफाई कर्मचारी भर्ती में वा
.
अपनी मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों ने आज सवाई माधोपुर में बजरिया स्थित महावीर पार्क से लेकर कलेक्ट्रेट होते हुए नगर परिषद तक मौन जुलूस निकाला। सफाई कर्मचारियों नगर परिषद पहुंचकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएगी, तब तक सफाईकर्मी हड़ताल पर रहेंगे।सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व में हुई 2018 की भर्ती में भी आरक्षण के आधार पर सफाई कर्मियों की भर्ती की गई थी ।जिसका सीधा असर सफाई व्यवस्था पर देखने को मिला है ।ऐसे में सफाई कर्मियों ने रोष जाहिर करते हुए कहा कि इस बार भी राज्य सरकार सफाईकर्मियों की भर्ती में आरक्षण व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। जिसे सफाईकर्मी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। सफाई कर्मियों ने कहा कि वाल्मीकि समाज को पूरी तरह से भर्ती में प्राथमिकता प्रदान की जाए। वहीं सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के चलते शहर की सफाई व्यवस्था चौपट होने लगी है।
[ad_2]
Source link