[ad_1]
बारिश के बीच नवलगढ़ रोड पर जलभराव में गुजरती स्कूटी।
जुलाई महीने में ज्यादातर समय उमस की मार झेल रहे सीकर जिले को अगस्त महीने के दूसरे दिन भी राहत मिली। सीकर में आज सुबह करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। बारिश के चलते सीकर शहर में नवलगढ़ रोड, लुहारू बस स्टैंड सहित कई इलाकों में 2 फीट तक जलभराव हुआ।
.
बात करें यदि आज के तापमान की तो सीकर में कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 23.5 और अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार फिलहाल सीकर सहित प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इस सप्ताह अच्छी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बादलों की आवाजाही रहेगी।
बात करें यदि जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश की तो सबसे ज्यादा बारिश सीकर के रींगस क्षेत्र में 128, दांतारामगढ़ में 55, रामगढ़ शेखावाटी में 2, खंडेला में 58,धोद में 9, सीकर शहर में 31, पलसाना में 29, लक्ष्मणगढ़ में 7, फतेहपुर में 8, नेछवा में 12, सीकर ग्रामीण में 46 और लोसल में 32 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है।
[ad_2]
Source link