[ad_1]
युवक ने रोहतक पीजीआई में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया (प्रतीकात्मक)।
हरियाणा के पानीपत में गांव बाल जाटान के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वहीं, हादसे के वक्त मौके पर युवक का पिता भी था। जोकि अपने बेटे संग रिफाइनरी से काम की बातचीत कर वापस लौट
.
पैदल-पैदल वाहन की इंतजार में आगे बढ़ रहे थे पिता-पुत्र
सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बलवान सिंह ने बताया कि वह गांव भांबरहेडी, मुनक जिला करनाल का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। दोनों ही शादीशुदा है। 31 जुलाई को वह अपने बेटे रिंकू(33) के साथ काम की तलाश में नेफ्ता प्लांट रिफाइनरी में गया था।
सदर थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
करीब 10 बजे वे दोनों पैदल-पैदल अपने घर वापस जाने के लिए व्हीकल की तलाश में नहर की ओर चल रहे थे। जब वह बाल जाटान की ओर पहुंचे, तो वहां एक अज्ञात वाहन आया। जिसने तेज गति से पीछे से उसके बेटे रिंकू को टक्कर मारी। जिससे उसे गंभीर चोट लगी है। उस वक्त बरसात होने की वजह पिता कार को नहीं देख पाया।
हादसे के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में वह एक निजी वाहन से अपने बेटे को सिविल अस्पताल ले गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में उसके बेटे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
[ad_2]
Source link