[ad_1]
भजनलाल सरकार अपने पहले कार्यकाल में ही राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट आयोजित करने जा रही हैं। इस साल 9 से 11 दिसम्बर को जयपुर में यह समिट आयोजित होगी। सीएम भजनलाल शर्मा ने आज इंवेस्टमेंट समिट का लोगो लॉच किया।
.
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि हम पिछली सरकारों की तरह नहीं हैं जो इस तरह के सम्मेलन अपने कार्यकाल के अंतिम समय में आयोजित करती थी। ताकि हिसाब नहीं देना पड़े। हम चुनौतियों से घबराते नहीं हैं और इसलिए अपने कार्यकाल के पहले साल में ही हम ‘राइजिंग राजस्थान’ निवेश सम्मेलन आयोजित करने जा रहे हैं।
सीएम भजनलाल शर्मा ने आज भारतीय परिसंघ (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी और उनकी टीम के साथ समिट को लेकर चर्चा की।
समिट से पहले सिंगल-प्वाइंट निवेशक इंटरफेस लॉन्च
इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में निवेश करने के लिए इच्छुक निवेशकों के लिए सिंगल-प्वाइंट निवेशक इंटरफेस को भी लॉन्च किया। ताकि निवेशक सरकार के साथ आसानी से एमओयू कर सकें। इस सिंगल-प्वाइंट निवेशक इंटरफेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से निवेशक राज्य सरकार के साथ एमओयू के लिए अपनी मंशा ऑनलाइन जाहिर कर सकते हैं। वहीं उनके प्रस्तावों को मंज़ूरी भी ऑनलाइन दी जाएगी।
इस पहल के लॉन्च किये जाने के तुरंत बाद राइजिंग राजस्थान के आयोजन के लिए नोडल विभाग ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन को करीब 8 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले।
सीएम ने इंवेस्टमेंट समिट को लेकर सीआईआई के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा भी की।
सरकार प्रदेश में बना रही निवेश का बेहतर माहौल
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस इन्वेस्टमेंट समिट का उद्देश्य देशी-विदेशी कंपनियों, अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं और निवेशकों को प्रदेश की ओर आकर्षित करना है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में औद्योगिक निवेश का बेहतर माहौल सुनिश्चित करने के लिए हर संभव पहल कर रही है और इसी क्रम में आयोजित किए जा रहे इस निवेश सम्मेलन से प्रदेश के विकास के साथ रोजगार के भरपूर अवसर सृजित होंगे।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन से प्रदेश में आने वाले निवेश को धरातल पर मूर्त रूप देने के लिए राज्य सरकार की ओर से निवेशकों की हर संभव मदद की जाएगी। निवेशकों को उनके द्वारा किए जाने वाले निवेश संबंधित क्षेत्र की सभी जानकारी पहले ही उपलब्ध करवायी जाए, ताकि उन्हें निवेश को धरातल पर मूर्तरूप देने में आसानी रहे।
राजस्थान निवेशकों के लिए आदर्श प्रदेश
इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि हमारे राज्य में विकास की अपार संभावनाएं हैं और इसलिए राजस्थान निवेशकों के लिए एक आदर्श प्रदेश है। राइजिंग राजस्थान निवेश शिखर सम्मेलन के जरिए हम केवल एमओयू नहीं करना चाहते हैं, बल्कि राजस्थान में वास्तविक निवेश लाना चाहते हैं।
ग्लोबल कंपनियों को राज्य में लाना, राज्य में अवस्थित प्रचुर खनिज और प्राकृतिक संसाधनों तथा प्रतिभाशाली वर्कफोर्स का लाभ उठाना, मौजूदा व्यवसायों को विकास के नए अवसर प्रदान करने जैसे कई लक्ष्यों का संधान करना इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य है, ताकि हमारे राज्य के युवाओं के लिए नित नए अवसर पैदा हो।
बैठक में उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) अखिल अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा, कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईआई) के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी सहित सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
[ad_2]
Source link