[ad_1]
भाकपा माले ने गुरुवार को अमतरो प्राथमिक विद्यालय भवन निर्माण स्वीकृति की मांग को लेकर बच्चों के साथ सड़क पर बैठकर विद्यालय का संचालन कर दिया। यहां गावां-नवादा बिहार पथ को जाम कर करीब 5 घंटे से अमतरो गांव के पास क्लास चलाया गया। जिससे सड़क के दोनों साइड
.
मौके पर कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि वर्ष 2022 में ही जर्जर विद्यालय भवन को लेकर डीसी से लिखित आवेदन देकर जर्जर भवन को ध्वस्त करते हुए नए भवन बनाने की मांग की गई थी। लेकिन 2 वर्षों के बाद भी भवन नहीं बनने से इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं को दूसरे विद्यालय भवन में जाकर शिक्षा ग्रहण करना पड़ रहा है। इससे हमेशा बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
सांसद और विधायक पर फंड नहीं देने का आरोप
कहा कि इस गांव के 70% दलित बच्चे शिक्षा से आज वंचित हैं और मध्यान्ह भोजन भी नहीं मिल पा रहा है। विधायक और सांसद को हरेक साल 5-5 करोड़ रुपये फंड मिलता है, लेकिन सांसद और विधायक के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। कहा कि 4 दिन पूर्व बीईईओ, बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारियों को लिखित सूचना देकर विद्यालय भवन स्वीकृति की मांग को लेकर अल्टीमेटम दिया गया था। उन्होंने कहा जबतक विद्यालय भवन का स्वीकृति नहीं मिल जाता है तबतक सड़क पर ही विद्यालय चलेगा।
लिखित आश्वासन पर खत्म हुआ आंदोलन
तकरीबन 6 घंटे के बाद प्रशासन की ओर से 15 दिनों के अंदर भवन स्वीकृति और जमीन उपलब्ध कराने का लिखित आश्वासन मिलने पर आंदोलन को खत्म कर दिया गया। उसके बाद फिर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू हुआ। पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि अगर 15 दिनों के अंदर प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय पर भवन की स्वीकृति नहीं मिल जाती है तो पुनः सड़क पर उतरकर विशाल आंदोलन किया जाएगा।
[ad_2]
Source link