[ad_1]
बौंली थाना पुलिस ने अल सुबह कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी से भरी हुई एक केन्ट्रा पिकअप को जब्त किया है। जब्त वाहन को बौंली थाना लाकर खड़ा किया गया। वहीं MMDR एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
.
हेड कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र ने बताया कि SP ममता गुप्ता के निर्देशन व DSP अंगद शर्मा के सुपरविजन में अवैध बजरी परिवहन रोकथाम को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बौंली थाना पुलिस ने लालसोट रोड से एक्सप्रेस वे की ओर जा रहे एक मिनी ट्रक को रुकवाया तो उसमें अवैध बजरी भरी हुई थी। हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। ऐसे में थाना पुलिस ने जब्त केन्ट्रा पिकअप को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर खड़ा किया। वहीं बौंली थाना पर एमएमडीआर एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि वर्तमान में परंपरागत डंपर व ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ ही केन्ट्रा पिकअप में भी अवैध बजरी परिवहन धडल्ले से किया जा रहा है। रोजाना दर्जनों की तादाद में केन्ट्रा पिकअप अवैध बजरी परिवहन कर नियमों को दरकिनार कर रहे हैं।5 मई को केन्ट्रा पिकअप द्वारा भीषण सड़क हादसा भी हुआ था। हालांकि पुलिस की ओर से कभी कभार एक दो वाहन को जब्त कर कार्रवाई की इतिश्री कर दी जाती है, लेकिन बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध बजरी परिवहन पुलिस की कार्यशैली को भी सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है।
[ad_2]
Source link