[ad_1]
अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन।
झालावाड़ के असनावर कस्बे में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा। कार्यकर्ताओं ने जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय असनावर का घेराव और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। पैदल मार्च निकालकर
.
कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कन्हैयालाल भील ने बताया कि कस्बे में लगातार लोड शेडिंग के नाम पर रात को हो रही अघोषित बिजली कटौती से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का समय कटौती होने से नवजात बच्चों और बुजुर्गों का बुरा हाल हो रहा है। वहीं, अंधेरे में जहरीले जानवरों का डर बना रहता है।
सेवादल यूथ विंग जिलाध्यक्ष नईम पठान ने बताया की भाजपा सरकार ने बिजली दरों में वृद्धि कर अपनी नियत जनता के सामने रख दी। अभी तक केंद्र सरकार लगातार महंगाई दर बढ़ा कर जनता को लूट रही थी। वहीं, अब डबल इंजन की सरकार ने जनता को लूटने का कार्य शरू कर दिया। सत्ता में आते ही पूर्व कांग्रेस सरकार की ओर से आमजन पर भार कम करने के लिए 200 यूनिट घरेलू बिजली और किसानों के लिए 2000 यूनिट बीजली मुफ्त देकर राहत दी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही बंद कर जनता को लूटने का कार्य शरू कर दिया।
इस दौरान राहुल प्रियंका सेना जिलाध्यक्ष मुश्ताक खान, विधानसभा अध्यक्ष रघुवीर सिंह , सेवादल ब्लाक महासचिव भंवरलाल धूलिया, वार्डपंच भेरूलाल बैरवा, ब्लॉक सचिव राकेश भील विधानसभा उपाध्यक्ष रामलाल मेघवाल, कांग्रेस नेता राजेश दलोदिया, मोहर सिंह भील, जगदीश भील, रमेश डेनी, नितेश पांचाल, हरिमोहन यादव, बजरंग आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link