[ad_1]
पेरिस ओलिंपिक में 10 मीटर मिक्स डबल शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले अंबाला के खिलाड़ी सरबजोत गुरुवार को भारत लौटे। उनका दिल्ली एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। सरबजोत का परिवार धीन गांव में बेटे के लौटने का इंतजार कर रहा है । प्र
.
दिल्ली एयरपोर्ट पर सरबजोत के भव्य स्वागत के समय मौजूद जूनियर कोच गौरव सैनी ने बताया कि आज सरबजोत का दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्वागत किया जाएगा। इसके बाद ही सरबजोत का अंबाला पहुंचेगे। अंबाला में भी उनका जोरदार स्वागत होगा। इसके बारे में अभी आधिकारिक सूचना जारी नही की गई है। सरबजोत के गांव धीन में और अंबाला शूटिंग एकेडमी में स्वागत समारोह होगा।
सरबजोत के पिता जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनको बेटे के घर लौटने का इंतजार है। यहां पर उनका स्वागत ढोल नगाड़े के साथ बड़ी धूमधाम से होगा। सबसे पहले सरबजोत अंबाला के पंजोखरा साहिब गुरुद्वारे में पूरे परिवार के साथ माथा टेकेगा। इसके लिए सरबजोत कौर की मां हरजीत कौर ने अपने तौर पर पूरी तैयारी कर रखी है। जितेंद्र ने कहा कि फिलहाल उनको नहीं पता कि बेटा कब अंबाला आएगा। वे अभी घर पर ही हैं। दिल्ली में स्वागत की सूचना की सूचना भी उनको नहीं मिली थी।
[ad_2]
Source link