[ad_1]
आचार्य चैत्यसागर महाराज ससंघ के सान्निध्य में नकास गेट स्थित दिगंबर जैन नसिया में भगवान महावीर स्वामी की पंचामृत से शांतिधारा की गई। सुबह 7 बजे आचार्य चैत्यसागर ससंघ ने नकाश गेट स्थित दिगंबर नसिया पहुंचकर पंचामृत से भगवान की शांतिधारा करवाई। शांतिधार
.
भंडारियों की गली स्थित 20 पंथी दिगंबर जैन मंदिर में बुधवार को कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया गया। दोपहर 2 बजे से आचार्य चैत्य सागर महाराज की सुशिष्या आर्यिका स्वामत्वश्री के 76 वें अवतरण दिवस पर कल्याण मंदिर विधान का आयोजन किया गया। विधान से पूर्व मंगलाष्टक, शांतिधारा, विनय पाठ, नित्य पूजा प्रारंभ की गई। इसके बाद मंत्रों के साथ विधान में 48 अर्घ्य दिए गए। साथ ही 48 ऋषियों के 48 अर्घ्य और 64 ऋद्धि अर्घ्य मंत्रोच्चार के साथ दिए गए। इसके बाद जाप्यमंत्र और जयमाला का उच्चारण किया गया। द्वितीय काव्य के अनुसार इस स्रोत की रचना मेें 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान की स्तुति की गई। कल्याण मंदिर विधान कलकत्ता प्रवासी राजेश, मुकेश, संदेश काला परिवार ने किया। इस अवसर पर समाज के जीवराज पाटनी, गोपाल बडज़ात्या, सनत कानूनगो, सोहन बडज़ात्या, विकेश पाटनी, अनिल बडज़ात्या, राजू बडज़ात्या, कलकत्ता के अजित पाटनी, मुंबई के ऋषभ काला, लेखक भागचंद काला, विनोद पहाड़िया, बाबू बगड़ा, रमेशचंद्र जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link