[ad_1]
शाजापुर में 2 दिन बारिश थमने के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। देर रात से लगातार बारिश रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो सुबह तक जारी रहा।
.
मौसम विभाग ने जिले में रिमझिम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 4 अगस्त के बाद जोरदार बारिश की संभावना है। गुरुवार सुबह से ही आसमान पर काले बादल छाए हुए हैं। वहीं शाजापुर जिले में रुक-रुक कर अभी भी बारिश जारी है।
तीन-चार दिन से लगातार हुई बारिश के बाद मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया है। वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम पर्यवेक्षक सत्येंद्र धनोतिया ने बताया है कि आज गुरुवार को दोपहर के बाद हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है। वहीं 4 अगस्त को जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है।
[ad_2]
Source link