[ad_1]
अनुज गौतम ,सागर: मायानगरी मुंबई में बुंदेलखंड के कलाकार अपना लोहा मनवा रहे हैं. सागर के पीपरा गांव के दो दोस्तों को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म एक्सीडेंट और कॉन्सपिरेसी- गोधरा (Accident or Conspiracy: Godhra) में काम मिला है. डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में पढ़े सत्यम सिंह ठाकुर और चंद्रांशु चढ़ार 3 महीने पहले मुंबई घूमने गए थे. कुछ दिन बाद दोनों फिल्म सिटी के बाहर जाकर डायरेक्टर और उनके सहायकों से फिल्म में काम मांगने लगे. किस्मत चमकी और पहला ब्रेक मिल गया. दोनों पीपरा गांव के साधारण किसान परिवार से हैं. दोनों ने गांव की सरकारी स्कूल से ही 12वीं तक की पढ़ाई साथ की. इसके बाद कॉलेज भी साथ किया.
पहले से फिल्मों में जमे हुए किसी अभिनेता, डायरेक्टर और उनके किसी सहायक से कोई संबंध नहीं था. दोनों यूट्यूब पर मूवी बनाकर अन्य सोशल मीडिया पर डालते थे. इन दोनों ही लड़कों की कहानी संघर्ष से भरी और फिल्मी टाइप सी है.
दोस्त ने दिलाया विलेन का कैरेक्टर
सत्यम ने बताया कि फिल्म सिटी के बाहर हम दोनों काम की तलाश में जाने लगे. एक दिन चंद्रांशु को गोधरा मूवी के लेखक व डायरेक्टर एमके शिवाक्ष ने बुलाया और अपना सहायक बना लिया. तब गोधरा मूवी पर काम चल रहा था. चंद्रांशु ने डायरेक्टर से कहकर अपने दोस्त सत्यम को फिल्म में काम के लिए ऑडिशन दिलाया, जिसमें वह सफल हो गया.
गोधरा मूवी में मिला काम
सत्यम ने बताया कि गुजरात दंगों पर बनी इस फिल्म में विलेन का रोल निभाया है. वे तीन बार चैन पुलिंग करते हैं और दंगाई को ट्रेन की लोकेशन बताते हैं. सत्यम ललित कला व प्रदर्शनकारी कला विभाग के पूर्व छात्र रहे हैं. विश्वविद्यालय में पढ़ाई के दौरान दोस्त अक्षय राणा और अमित चढ़ार ने दोनों को मुंबई जाने के लिए प्रेरित किया था. सत्यम और चंद्रांशु यह सोचकर मुंबई गए थे कि काम मिला तो ठीक वरना घूम कर लौट आएंगे.
Tags: Entertainment, Entertainment news., Local18, Sagar news
FIRST PUBLISHED : August 1, 2024, 10:07 IST
[ad_2]
Source link