[ad_1]
पाली के मानपुरा भाखरी क्षेत्र में खेत में आए अजगर को पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंपा। जिसे बाद में जंगल में छोड़ा गया।
पाली में एक खेत में करीब 10 फीट लम्बा अजगर आ गया। जिसे देख खेत में काम कर रहे किसान डर गए। मौके पर स्नैक केचर को बुलाया जिसने किसानों की मदद से काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर अजगर को पकड़ा और जंगल में छोड़ा।
.
पाली शहर के मानपुरा भाखरी स्थित सज्जन कॉलेज के पास एक खेत किसान काम कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने खेत में करीब 10 फीट लम्बे अजगर को देखा तो डर गए। सब एकत्रति हुए तो अजगर झाड़ियों में छुप गया। सूचना पर शहर के पंचम नगर निवासी स्नेक केचर विष्णु कुमावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसानों की मदद से रेस्क्यू किया और वन विभाग की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को उन्होंने अजगर सौंपा। जिसे देसूरी में जंगल में छोड़ा गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अक्सर भोजन की तलाश में अजगर जंगल से आवासीय क्षेत्र में आ जाते है। बता दे कि गत वर्ष भी एक अजगर जंगल से होकर हाइवे पर आ गया था। इस पर वाहन चालकों ने वाहन रोके और अजगर को रोड क्रॉस करने दिया ताकि वह वाहनों की चपेट में आकर मौत का शिकार न हो जाए। बता दे कि मानसून के समय अक्सर सांप, अजगर के आवासीय क्षेत्र में आने की घटनाएं सामने आती रहती है।
[ad_2]
Source link