[ad_1]
- Hindi News
- National
- Dainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Waynad Visit | IAS Pooja Puja Khedkar Controversy
5 मिनट पहलेलेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटर
- कॉपी लिंक
नमस्कार,
कल की बड़ी खबर वायनाड में हुए लैंडस्लाइड की रही, जिसमें अब तक 249 लोग मारे जा चुके हैं। एक खबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लेटर की रही, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से इंश्योरेंस प्रीमियम पर लागू GST हटाने की मांग की है।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- संसद की सुरक्षा चूक मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस ने जुलाई में 6 आरोपियों के खिलाफ हजार पन्नों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी।
- राज्यों को SC-ST रिजर्वेशन के भीतर सब-क्लासिफिकेशन की अनुमति दी जा सकती है या नहीं, इस पर सुप्रीम कोर्ट की 7 जजों की कॉन्स्टिट्यूशन बेंच फैसला सुनाएगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. वायनाड लैंडस्लाइड में 249 मौतें, 240 लापता; राहुल-प्रियंका आज वायनाड पहुंचेंगे
वायनाड में सोमवार देर रात 2 बजे के बाद 4 घंटे के अंदर 4 लैंडस्लाइड हुईं। यहां मलबे में से डेडबॉडी निकालने का काम अभी भी जारी है।
केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 249 हो गई है। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। सोमवार देर रात मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा गांवों में लैंडस्लाइड हुई थीं। इसमें 4 गांवों के पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं। आर्मी, एयरफोर्स, NDRF और SDRF की टीम हजार लोगों का रेस्क्यू कर चुकी है। 3 हजार लोग राहत शिविर में हैं। आज राहुल गांधी और प्रियंका वायनाड पहुंचेंगे।
शाह बोले- केरल को एक हफ्ते पहले अलर्ट किया था: गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में कहा, ’23-24 जुलाई को ही केरल सरकार को अलर्ट किया गया था, सरकार समय रहते लोगों को हटाती तो इतना नुकसान नहीं होता। इस पर CM पिनराई विजयन ने कहा, ‘यह एक-दूसरे पर आरोप लगाने का समय नहीं है। 23 जुलाई और 28 जुलाई को केंद्रीय मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का कोई ऑरेंज अलर्ट जारी नहीं किया। 29 जुलाई को दोपहर 1 बजे सिर्फ वायनाड जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था।’
दिल्ली-NCR में भारी बारिश: दिल्ली-NCR में शाम को जोरदार बारिश हुई। दिल्ली के ITO, कनॉट प्लेस, मिंटो रोड और मोती बाग फ्लाईओवर में पानी भर गया। चांदनी चौक इलाके में लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ी। दिल्ली आने वाली 10 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने यहां गुरुवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
2. संसद में खड़गे का गला भर आया, बोले- ऐसे माहौल में जीना नहीं चाहता; भाजपा सांसद ने एक दिन पहले परिवारवाद का आरोप लगाया था
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कहा, ‘राजनीति में ये मेरा पहला जनरेशन है। परिवार में कोई और नहीं था। पिताजी ने ही मुझे पाला-पोषा। मैं उनके आशीर्वाद से ही यहां तक पहुंचा। मेरे पिता 95 नहीं, 85 की उम्र में गुजर गए।’ इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने उनसे कहा कि मैं चाहता हूं कि आप 95 से भी आगे जाएं। इसी पर खड़गे ने भावुक होते हुए कहा कि मैं इस माहौल में ज्यादा जीना चाहता। उनका गला भर आया।
मोदी ने लिखा- अनुराग ठाकुर की लोकसभा स्पीच जरूर सुनें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि अनुराग ठाकुर की मंगलवार को लोकसभा में दी गई स्पीच जरूर सुनें। इसमें फैक्ट्स और ह्यूमर का परफेक्ट मिक्स है। यह भाषण INDI गठबंधन की गंदी राजनीति को उजागर करता है। मोदी के इस बयान को कांग्रेस ने संसदीय विशेषाधिकार का उल्लंघन, अपमानजनक और असंवैधानिक टिप्पणी करार दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
3. गडकरी ने इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की, वित्तमंत्री को लेटर लिखा
केंदीय मंत्री नितिन गडकरी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर लाइफ इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम से GST हटाने की मांग की है। अभी दोनों इंश्योरेंस पर 18% GST लगता है। 28 जुलाई को लिखे लेटर में गडकरी ने कहा, ‘लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST लगाना जीवन की अनिश्चितताओं पर टैक्स लगाने के समान है। इस विषय पर आपको गंभीरता से विचार करना चाहिए।’
GST हटने से क्या फायदा होगा: अगर हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस से GST हटता है तो लोगों को सस्ता इंश्योरेंस मिलेगा। देश में इंश्योरेंस प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी। बजट से एक दिन पहले पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, GDP की हिस्सेदारी के रूप में इंश्योरेंस की पहुंच वित्त वर्ष 2013 में 3.8% से बढ़कर वित्त वर्ष 2035 तक 4.3% होने का अनुमान है। इस बीच लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम 2024 से 2028 तक सालाना आधार पर 6.7% की रेट से बढ़ सकता है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
4. ओलिंपिक: लवलीना बॉक्सिंग के क्वार्टरफाइनल में, स्वप्निल 50मी राइफल थ्री पोजिशन मेंस के फाइनल में
लवलीना बोर्गोहेन (नीली जर्सी में) ने राउंड ऑफ-16 बॉक्सिंग मैच में नॉर्वे की सुन्नीवा हॉफस्टेड को हराया।
टोक्यो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने पेरिस ओलिंपिक में 75 KG वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। लवलीना का अगला मैच 4 अगस्त को वर्ल्ड नंबर-1 चीन की ली क्वीन से होगा। बैडमिंटन में पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ-16 में प्रवेश कर लिया है। शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन मेंस इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। वहीं, तीरंदाज दीपिका कुमारी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
5. पूजा खेडकर का IAS सिलेक्शन रद्द, अब UPSC का कोई एग्जाम भी नहीं दे पाएंगी
2023 बैच की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के खिलाफ UPSC ने पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस का एग्जाम देने के मामले में FIR दर्ज कराई थी।
UPSC ने ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर का सिलेक्शन रद्द कर दिया और कहा कि वह भविष्य में UPSC का कोई एग्जाम नहीं दे पाएंगी। पूजा पर अपनी उम्र, माता-पिता की गलत जानकारी, पहचान बदलकर तय सीमा से ज्यादा बार सिविल सर्विसेस एग्जाम देने का आरोप था। UPSC ने दस्तावेजों की जांच के बाद पूजा को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया।
कितने UPSC अटेम्प्ट दिए, इसकी जानकारी नहीं: खेडकर के केस की वजह से UPSC ने 2009 से 2023 तक 15 हजार से अधिक उम्मीदवारों के डेटा की जांच की। इसमें पाया गया कि पूजा के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने CSE नियमों के तहत तय अटेम्प्ट से ज्यादा अटेम्प्ट नहीं दिए।
पूजा ने कई बार अपना और अपने माता-पिता का नाम भी बदलकर परीक्षा दी थी, इसलिए UPSC की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (SOP) उनके अटेम्प्ट्स की संख्या का पता नहीं लगा सकी। UPSC अपनी SOP को और मजबूत करने की प्रक्रिया में है, ताकि भविष्य में ऐसे मामले दोबारा न हों।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
6. दिल्ली हाईकोर्ट बोला- कोचिंग हादसे के लिए सरकारी सिस्टम जिम्मेदार, नाली कहां है, MCD अधिकारी नहीं बता पाएंगे
दिल्ली की राउ IAS कोचिंग में 3 छात्रों की मौत के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा, ‘इस तरह की घटनाएं सिस्टम का फेल्योर हैं। ये सब मिलीभगत से हुआ। सभी ब्लेम गेम खेल रहे हैं। किसी एक की जिम्मेदारी तय करनी होगी। MCD अधिकारियों से पूछो नाली कहां तो नहीं बता पाएंगे, क्योंकि वे अपने AC ऑफिस से बाहर ही नहीं निकलते।’ कोर्ट ने 1 अगस्त तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।
सभी कोचिंग नई जगह शिफ्ट हो सकते हैं: दिल्ली के सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट रोहिणी और नरेला शिफ्ट हो सकते हैं। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक कमेटी बनाई हैय़ यह कमेटी अलग-अलग लोकेशंस में बने कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे नरेला और रोहिणी के सुनियोजित इलाके में ट्रांसफर करने के लिए लॉन्ग-टर्म और शॉर्ट टर्म प्लान तैयार करेगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
7. हमास चीफ हानियेह तेहरान में मारा गया, ईरान का आरोप- इजराइल ने मिसाइल दागी
इस्माइल हानियेह की ये फुटेज मंगलवार की है। वह तेहरान में नए राष्ट्रपति मसूद पजशकियान शपथ ग्रहण में शामिल हुआ था।
हमास का पॉलिटिकल चीफ इस्माइल हानियेह ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया। उसके ठिकाने पर मिसाइल हमला हुआ। इसमें हानियेह के साथ एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई। वह 30 जुलाई को ईरानी राष्ट्रपति मसूद पजशकियान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए तेहरान में था। ईरान ने इजराइल पर हानियेह की हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि इजराइल ने इसे लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
अमेरिका बोला- पलटवार हुआ तो हम इजराइल के साथ: हानियेह की मौत के बाद अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अगर इजराइल पर हमला होता है तो अमेरिका उसकी मदद करेगा। ऑस्टिन ये पूछा गया कि क्या हानियेह की हत्या में इजराइल का हाथ है? इस पर ऑस्टिन ने जबाव दिया कि उनके पास कोई जानकारी नहीं है।
पूरी खबर यहां पढ़ें…
आज का कार्टून By मंसूर नकवी…
कुछ अहम खबरें हेडलाइन में…
- नेशनल: पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ नहीं रहे: 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के हिस्सा थे, 2 साल टीम इंडिया के कोच रहे (पढ़ें पूरी खबर)
- दिल्ली शराब नीति: मनी लॉड्रिंग केस में केजरीवाल, सिसोदिया और के कविता की ज्यूडिशियल कस्टडी 13 अगस्त तक बढ़ी (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: UPSC की चेयरमैन बनीं प्रीति सूदन: मनोज सोनी के इस्तीफे के बाद हुई नियुक्ति, रक्षा मंत्रालय समेत कई विभागों में 37 साल का अनुभव (पढ़ें पूरी खबर)
- पॉलिटिक्स: सोनिया बोलीं- माहौल हमारे पक्ष में है: महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों के चुनावी नतीजे देश की राजनीति बदलेंगे, भाजपा का काम सिर्फ बांटना (पढ़ें पूरी खबर)
- नेशनल: अमृतपाल ने खुद पर लगे NSA को चुनौती दी: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार से जवाब मांगा (पढ़ें पूरी खबर)
- इंटरनेशनल: इजराइल की लेबनान पर एयरस्ट्राइक, 3 की मौत: दावा- हिजबुल्लाह चीफ का भरोसेमंद कमांडर मारा गया, अमेरिका ने 42 करोड़ का इनाम रखा था (पढ़ें पूरी खबर)
अब खबर हटके…
हाथों के बल चलते हुए 3 विमान खींचे
इटली के एक शख्स ने हाथों के बल चलते हुए 3 विमान खींचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। माटेओ पावोन ने 5,669 किलो वजनी 3 विमानों को 16.4 फीट तक खींचा। वे खुद को ‘द हैंडस्टैंड व्हीकल’ कहते हैं। धूप की वजह से जमीन काफी गर्म थी। दस्ताने पहनने के बावजूद भी माटेओ के हाथों पर छाले पड़ गए।
भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं…
इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप…
मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
[ad_2]
Source link