[ad_1]
ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने सदन में दिया जवाब।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उत्तर प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती को लेकर बुधवार को विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि यूपी देश भर में सर्वाधिक बिजली आपूर्ति करने वाला राज्य है। बारिश की वजह से कुछ जगहों पर दिक्कत आई है।
सपा सदस्यों ने कई घंटों तक कटौती होने, ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने की शिकायत की। इस पर ऊर्जा मंत्री ने शिकायत मिलने पर जांच कराने और अधिकारियों के दोषियों को दंडित करने का आश्वासन दिया।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार मजरों का विद्युतीकरण करती जा रही है, लेकिन बिजली उत्पादन पर ध्यान नहीं दे रही। इसके जवाब में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा रहा है।
आने वाले समय में जितनी भी बिजली की जरूरत होगी, दी जाएगी। मंगलवार रात बिजली की मांग 30,940 मेगावाट थी, जिसमें 29,680 मेगावाट आपूर्ति की गयी।
[ad_2]
Source link