[ad_1]
चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबम्बो और राजखसंवा के बीच पोटोबेड़ा में ट्रेन हादसे के अगले दिन भी इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप है। 44 ट्रेनों को रद्द किया गया है। ट्रैक के सुधार का काम जारी है। अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाय
.
झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत बड़ाबांबो स्टेशन के पास मंगलवार सुबह मालगाड़ी के डिब्बों से टकराकर 12810 हावड़ा- सीएसएमटी मुंबई मेल हादसे का शिकार हुई। इस बाधित ट्रैक को अब तक ठीक नहीं किया जा सकता है।
ट्रैक को दुरुस्त करने के लिए अलग-अलग शिफ्ट में कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है।
संभावना जताई जा रही है कि आज शाम तक यह रास्ता क्लियर हो जाएगा। रेलवे विभाग के सूत्र बताते हैं कि अभी चारो ट्रैक शुरू नहीं किए जा सकेंगे। इसमें थोड़ा समय लगेगा। ट्रैक को क्लियर करने का काम जारी है।
ट्रैक को क्लियर करने के लिए बड़ी लिफ्टिंग मशीन मंगवाई गई हैं।
ट्रैक पर हावड़ा- सीएसएमटी मुंबई मेल के 18 डिब्बे गिरे हैं। कुछ डिब्बे एक दूसरे के ऊपर हैं, कई ट्रैक से बाहर हैं ऐसे में उन्हें दोबारा ट्रैक पर लाकर रास्ता क्लियर करने में समय लग रहा है. चक्रधरपुर रेल मंडल के साथ- साथ जिला प्रशासन की टीम लगी है। कल देर रात तक ट्रैक क्लियर करने का काम चला। आज सुबह से ही कर्मचारी ट्रैक क्लियर करने के काम में फिर से लगे हैं।
ग्राफिक्स से समझिए कैसे हुआ हादसा
सबसे पहले थर्ड लाइन की मरम्मती होगी
ट्रेन के दुर्घटना होने से हावड़ा-मुंबई मार्ग की अप लाइन के अलावा थर्ड लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे इस रुट पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह ठप है। हालांकि थर्ड लाइन पर कुछ कम क्षति हुई है जिसको लेकर रेलवे सबसे पहले थर्ड लाइन की ही मरम्मती की जा रही है। जिसके बाद अप और डाउन लाइन को सुधारा जाएगा।
ये खबर भी पढ़िए…
झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल पहले से डिरेल मालगाड़ी से टकराई:18 डिब्बे पटरी से उतरे, अब तक 2 की मौत; 22 घायल
झारखंड के जमशेदपुर में मंगलवार सुबह 3.43 बजे 12810 मुंबई-हावड़ा मेल पहले से डिरेल हुई मालगाड़ी से टकरा गई। घटना के बाद मेल की 18 बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 घायल बताए जा रहे हैं। इनमें चार रेलवे के कर्मचारी भी शामिल है। घायलों का इलाज चक्रधरपुर रेलवे अस्पताल में चल रहा है। मृतकों की पहचान ओडिशा के राउलकेला निवासी अभिराम सामल के बेटे अजीत सामल (35) और ओडिशा के राउलकेला निवासी स्वर्गीय शंकर राव के बेटे विकास राव (30) के रूप में हुई है। पूरी खबर पढ़िए
[ad_2]
Source link