[ad_1]
राजस्थान में बारिश का दौर धीमा पड़ने के साथ ही उमस बढ़ गई है। अगले दो-चार दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। इधर, बुधवार शाम जयपुर में मौसम बदला। जयपुर में हल्की बारिश से उमस से राहत मिली। आधे घंटे तक ही चली बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा।
.
इस बीच जवाहर सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल सहित कई मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। इस बीच वाहन चालकों पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। शहर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल का असर इस बारिश के बाद देखने को मिला। बारिश के बाद सड़कों का कचरे की वजह ड्रेनेज एरिया (पानी निकासी के लिए लगाए गए जाले) पर कचरा इकट्ठा हो गया। जिससे सड़कों पर काफी समय तक पानी भरा रहा।
जयपुर के जवाहर सर्किल पर बारिश के बाद गर्मी से उमस से राहत मिलने पर युवाओं ने राहत की सांस ली। बता दें कि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आज राज्य के आठ जिलों में बारिश का अलर्ट है।
यहां देखें फोटोज
जवाहर सर्किल पर सड़क के किनारे भरे पानी से गुजरते हुए मां-बेटा।
चित्तौड़गढ़ से आए युवाओं ने बारिश के बीच सड़क किनारे खड़े होकर सेल्फी ली।
भरे पानी में अटखेलिया करते हुए छात्र।
सड़क किनारे पानी भरने से वाहन चालकों को परेशानी हुई।
[ad_2]
Source link